पेट्रोल पंप पर ठगी से बचना चाहते हैं तो, रखें इन बातों का ध्यान

पेट्रोल पंप पर ठगी से बचना चाहते हैं तो, रखें इन बातों का ध्यान

ज्यादातर लोग पेट्रोल पंप पर जाकर 100, 200 और 500 का पेट्रोल भरवातें हैं। कई बार पेट्रोल पंप मालिक राउंड फिगर मशीन को फिक्स करके रखते हैं। ऐसे में ग्राहक के ठगे जाने की संभावना बनी रहती है। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप राउंड फिगर में पेट्रोल ना भरवाएं।

देश में महंगाई इस वक्त चरम पर है पेट्रोल डीजल के दाम भी आसमान पर हैं। ऐसे में अगर कोई पेट्रोल पंप पर बतौर ग्राहक आपको ठग लें तो आपको काफी नुकसान होगा। कई बार ऐसा होता है कि पेट्रोल डालने वाले ग्राहक को ठग रहे होते हैं लेकिन ग्राहक को इस बात का पता नहीं चलता। हम आपको इस खबर में ऐसी ठगी से बचने के लिए कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिसको ध्यान में रख कर आप ऐसी ठगी से बच सकते हैं। बस आपको इसके लिए कुछ सावधानियां बरतनी होंगी।

ज्यादातर लोग पेट्रोल पंप पर जाकर 100, 200 और 500 का पेट्रोल भरवातें हैं। कई बार पेट्रोल पंप मालिक राउंड फिगर मशीन को फिक्स करके रखते हैं। ऐसे में ग्राहक के ठगे जाने की संभावना बनी रहती है। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप राउंड फिगर में पेट्रोल ना भरवाएं।

 खाली टंकी ना भरवाएं

 बाइक अथवा कार की खाली टंकी में पेट्रोल भराने से ग्राहक के तौर पर आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इसकी वजह यह है कि टंकी खाली होगी तो इसमें हवा ज्यादा होगी। इसकी वजह से टंकी में पेट्रोल की मात्रा घट जाती है। आप पेट्रोल टंकी को आधी फूल रखें।

माइलेज का रखें ध्यान

 पेट्रोल बचाने के लिए पेट्रोल पंप मालिक मीटर में हेरफेर करके रखते हैं। ज्यादातर पेट्रोल पंप पुरानी तकनीक पर चल रहे हैं जिसमें हेराफेरी करने की संभावना प्रबल रहती है। पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बाद आप गाड़ी का माइलेज जरूर चेक करते रहें।

डिजिटल पेट्रोल पंप से भरवाए पेट्रोल

 ग्राहक के तौर पर आप हमेशा पेट्रोल डिजिटल मीटर वाले पेट्रोल पंप पर ही भरवाएं। डिजिटल पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी होने की संभावना कम हो जाती है।

 रीसेट करें मीटर

 कई बार आप जितने का पेट्रोल बोलते हैं पेट्रोल पंप कर्मचारी उसे कम पैसे का तेल आपकी गाड़ी में डालते हैं। ग्राहक के तौर पर जब आप टोकते हैं तब वह मीटर को रीसेट करते हैं। लेकिन अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो मीटर को जीरो पर नहीं लाया जाता। इसलिए जब भी आप तेल भरवाएं तब आप इस बात का ध्यान रखें कि, मीटर जीरो पर सेट हैं।

गड़बड़ी कहा यह भी है तरीका

 कई बार पेट्रोल पंप पर तेल भरने की पाइप को बड़ा रखा जाता है। कर्मचारी पेट्रोल डालने के बाद ऑटो कट कर देते हैं नोजल गाड़ी से निकाल लेते हैं। ऐसे में होता यह है कि बचा हुआ पेट्रोल वापस टंकी में चला जाता है। ग्राहक के तौर पर आप जोर दें कि, ऑटो कट होने के कुछ सेकंड बाद तक पेट्रोल पंप पाइप की नोजल आपकी गाड़ी में ही रहे ताकि पाइप का बचा हुआ पेट्रोल टंकी में आ जाए।

 अगर आपने पेट्रोल आर्डर किया है तो यह देख ले कि मीटर बहुत तेज ना चल रहा हो अगर मीटर बहुत तेज चल रहा है तो समझ जाइए कुछ गड़बड़ है। तुरंत ही पेट्रोल पंपकर्मी को मीटर की गति सामान्य करने का आदेश दें। मीटर तेज करके भी आपकी जेब पर प्रहार किया जा सकता है। ग्राहक के तौर पर आप पेट्रोल पंप की मशीन रीडिंग का भी ध्यान रखें। आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि मीटर की जो रीडिंग 10,15 और 20 से शुरू होती है वह मीटर की रीडिंग कम से कम 3 से स्टार्ट हो।