आज फिर सस्ता हुआ सोना, 50000 के नीचे रहा फाइनल रेट
                                                                      -

Gold Price Today 30th December 2020: सर्राफा बाजारों में आज फिर से सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली। देशभर के सर्राफा बाजारों में  बुधवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 39 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 50,039 रुपये पर खुला। वहीं, शाम को रेट 50,000 प्रति 10 ग्राम के नीचे 49,971 रुपये पर बंद हुआ। जबकि चांदी 143 रुपये सस्ती होकर 67,229 रुपये प्रति किलो पर खुली और शाम को 67,096 रुपये पर बंद हुई । इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 30 दिसंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

शाम का फाइनल रेट 

धातु30 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)29 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)4997150078-107
Gold 995 (23 कैरेट)4977149877-106
Gold 916 (22 कैरेट)4577345871-98
Gold 750 (18 कैरेट)3747837559-81
Gold 585 (14 कैरेट)2923329296-63
Silver 9996709667086 Rs/Kg-10 Rs/Kg

 सुबह का रेट

धातु30 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)29 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)5003950078-39
Gold 995 (23 कैरेट)4983949877-38
Gold 916 (22 कैरेट)4583645871-35
Gold 750 (18 कैरेट)3752937559-30
Gold 585 (14 कैरेट)2927329296-23
Silver 9996722967086 Rs/Kg-143 Rs/Kg

 

दिल्ली में सोने के दाम में आई मामूली गिरावट

रुपये के मजबूत होने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 16 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,484 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव 49,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी का भाव 205 रुपये बढ़कर 67,673 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इससे पिछले दिन यह भाव 67,468 रुपये प्रति किलो था। बुधवार के आरंभिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की तेजी दर्शाता 73.33 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली तेजी के साथ 1,879 डालर प्रति औंस हो गया वहीं चांदी 26.22 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मंगलवार के मुकाबले डॉलर इंडेक्स के घटने से सोने की कीमत में तेजी आई। महामारी की आशंका के कारण आर्थिक सुधार को लेकर चिंता की वजह से सर्राफा कीमतों की तेजी को समर्थन मिला।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।