सीमेंट चोरी करने के मामले में वांछित गिरफ्तार

 गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र से सीमेंट चोरी करने के अपराध में वांछित चल रहे एक आरोपी को लाल कुआं से पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के तीन साथी पहले ही जेल भेजे जा चुके है। पुलिस ने आरोपी को भी जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, रतनेश कुमार उर्फ रजनीश पुत्र राम सागर निवासी सीतापुर अपने साथियों के साथ कंपनी का सीमेंट चोरी कर सस्ते दामों पर बेच देता था। वह सिकंदराबाद से अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी से लैंडक्राफ्ट डेवलपर्स कंपनी में सीमेंट के ट्रक भरकर लाता था। उसने एक बार में ट्रक से 100से ज्यादा कट्टे चुराकर बेचे है। वह पुष्पेंद्र यादव को ट्रक से कई बार चुराए सीमेंट के कट्टे सस्ते दामों पर बेचे। वह धर्मकांटा ऑपरेटर विमलेश से मिलकर पूरे वजन की पर्ची बनवाकर साइट पर मौजूद आपरेटर या सुपरवाइजर को दिखाकर चुपचाप जल्दी जल्दी माल उतरवाकर गिनती पूरी बताकर चला जाता था। कई बार इसी प्रकार धोखे से कम माल पहुंचाया के बाद शक हुआ तो उसकी चोरी पकड़ी गई। उस वक्त पुलिस ने रतनेश के तीन साखियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिनकी बताई जगह से सीमेंट के 100 कटे बरामद हुई थे। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को वांछित चल रहे रतनेश को भी लाल कुआं से गिरफ्तर कर जेल भेज दिया है।