5-11 जनवरी के बीच आएंगे ये व्रत एवं त्योहार

नए साल की शुरुआत हो चुकी है। नए साल के शुरुआत के साथ ही व्रत एवं त्योहार भी शुरू हो जाते हैं। जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में श्रीपार्श्वनाथ जयंती, सफला एकादशी और मासिक शिवरात्रि व्रत पड़ेंगे। जानिए 5-11 जनवरी के बीच पड़ने वाले व्रत और त्योहारों का पूरी लिस्ट-
सप्ताह के व्रत-त्योहार-

05 जनवरी (मंगलवार) : पौष कृष्ण सप्तमी रात्रि 4 बजकर 04 मिनट तक उपरांत अष्टमी। भद्रा (करण) सायं 4. 56 मिनट तक।
06 जनवरी (बुधवार) : पौष कृष्ण अष्टमी रात्रि 2 बजकर 07 मिनट तक पश्चात् नवमी। रुक्मिणी अष्टमी। अष्टका श्राद्ध।
07 जनवरी (गुरुवार) : पौष कृष्ण नवमी रात्रि 11 बजकर 58 मिनट तक उपरांत दशमी। शनि पश्चिम में अस्त सायं 5. 40 पर।
08 जनवरी (शुक्रवार) : पौष कृष्ण दशमी रात्रि 9 बजकर 41 मिनट तक तदनन्तर एकादशी। श्रीपार्श्वनाथ जयंती (जैन)
09 जनवरी (शनिवार) : पौष कृष्ण एकादशी सायं 7 बजकर 18 मिनट तक उपरांत द्वादशी। सफला एकादशी।
10 जनवरी (रविवार) : पौष कृष्ण द्वादशी सायं 4 बजकर  53 मिनट तक तदनन्तर त्रयोदशी। प्रदोष व्रत।  
11 जनवरी (सोमवार) : पौष कृष्ण त्रयोदशी मध्याह्न 2 बजकर 33 मिनट तक पश्चात् चतुर्दशी। मासिक शिवरात्रि व्रत।