वेज vs नॉन वेज: JNU में भिड़े लेफ्ट और एबीवीपी के छात्र, जानें पूरा मामला

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141वेज vs नॉन वेज: JNU में भिड़े लेफ्ट और एबीवीपी के छात्र, जानें पूरा मामला

रामनवमी के दिन जेएनयू के कैंपस में वामपंथी छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषध (एबीवीपी) के छात्रों पर मांसाहारी भोजन खाने से रोकने का आरोप लगाया है।

इन सब के बीच विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि जेएनयू कैंपस के मेस में किसी भी धर्म के लिए खाने-पीने को लेकर कोई रोक नहीं है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की मनाही नहीं है। चाहे रमजान हो या रामनवमी हर किसी को इसे अपने तरीके से मनाने का अधिकार है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि किसी के भी पहनावे या खान-पान को लेकर, आस्था को लेकर रोक टोक नहीं की जा सकती है। सभी लोग अपने धर्म का पालन करें।