PBKS vs KKR: रसेल की आंधी में उड़े पंजाब के गेंदबाज, कोलकाता ने 6 विकेट से हराया

क्लू टाइम्स। मोदीनगर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, 9837117141PBKS vs KKR: रसेल की आंधी में उड़े पंजाब के गेंदबाज, कोलकाता ने 6 विकेट से हराया

सैम बिलिंग्स और आंद्रे रसैल के बीच जबरदस्त पार्टनरशिप हुई जिसकी बदौलत कोलकाता ने पंजाब किंग्स को इस मैच में हरा दिया। कोलकाता इस जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है। उसके पास 4 अंक है। आंद्रे रसेल ने सिर्फ 31 गेंदों में आठ छक्कों की मदद से 70 रन बनाए।


सैम बिलिंग्स और आंद्रे रसैल के बीच जबरदस्त पार्टनरशिप हुई जिसकी बदौलत कोलकाता ने पंजाब किंग्स को इस मैच में हरा दिया। कोलकाता इस जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है। उसके पास 4 अंक है। आंद्रे रसेल ने सिर्फ 31 गेंदों में आठ छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। इसमें 2 चौके भी शामिल है जबकि सैम बिलिंग्स ने संयम का परिचय दिया और 23 गेंदों में 24 रन बनाकर आंद्रे रसैल के साथ मैदान पर डटे रहे। पंजाब की ओर से राहुल चहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके अलावा स्मिथ और रबाडा के खाते में एक-एक विकेट गया। आज के मैच में सबसे घातक गेंदबाजी उमेश यादव की रही जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि टिम साउदी ने दो विकेट चटकाए।

पंजाब किंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 18.2 ओवर में सिमट गई। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी उसके शीर्ष स्कोरर भानुका राजपक्षे (31) और शिखर धवन (16) के बीच दूसरे विकेट के लिए 41 रन की रही। राजपक्षे के अलावा कागिसो रबादा (25) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। पंजाब किंग्स ने पावर प्ले में 62 रन जोड़े लेकिन बाकी बचे ओवरों में टीम 75 रन ही जोड़ सकी। उमेश ने पहले ही ओवर में विरोधी टीम के कप्तान मंयक अग्रवाल (01) को पगबाधा कर दिया। राजपक्षे ने साउथी पर चौके से खाता खोला और फिर उमेश पर भी चौका जड़ा। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने उमेश पर पारी का पहला छक्का जड़ा। राजपक्षे ने शिवम मावी (39 रन पर एक विकेट) का स्वागत पहली चार गेंद पर चौके और तीन छक्कों के साथ किया लेकिन अगली गेंद पर मिड आफ पर साउथी को कैच थमा बैठे।