रूस का बड़ा कदम, तोड़ा NASA से संबंध, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर साथ काम करने के लिए रखी शर्त

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141रूस का बड़ा कदम, तोड़ा NASA से संबंध, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर साथ काम करने के लिए रखी शर्त

रूस ने बड़ी घोषणा करते हुए नासा से अपना रिश्ता तोड़ने की बात कही है। इसके साथ ही रूस ने पश्चिमी देशों के समक्ष एक शर्त भी रख दी है। रूस ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक पश्चिमी देश उस से प्रतिबंध नहीं हटा लेते तब तक वह अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर सहयोग नहीं करेगा।

स्पेस एजेंसी Roscosmos के प्रमुख ने ट्विटर पर इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि स्पेस स्टेशन पर नासा और यूरोपीय स्पेस एजेंसी जैसे अपने भागीदारों के साथ फिलहाल काम नहीं करेंगे। इसके साथ ही वह क्रेमलिन को मौजूदा प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए एक टाइम टेबल भी प्रस्तुत करेंगे। प्रतिबंधों की वजह से रूस लगातार पश्चिमी देशों पर हमलावर है। यही कारण है कि रूस ने तो आईएसएस को भी उड़ाने की धमकी दे दी थी। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ और जापान के प्रतिबंधों का उद्देश्य रूस की आर्थिक गतिविधियों को बाधित करना है।

पीछे हट रहे रूसी सैनिकों ने ढेरों बारूदी सुरंगें छोड़ीं: जेलेंस्की


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार तड़के अपने मुल्क के लोगों को आगाह किया कि राजधानी से पीछे हट रहे रूसी सैनिकों ने उसके बाहरी इलाकों में ‘एक बड़ी आपदा’ पैदा कर दी है, क्योंकि वे ‘पूरे क्षेत्र’ में बारूदी सुरंगें छोड़ गए हैं, यहां तक कि घरों और लाशों के आसपास भी वे बारूदी सुरंगे छोड़ गये हैं। जेलेंस्की ने यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की है, जब रूसी सेना द्वारा निकासी कार्यों को लगातार दूसरे दिन बाधित करने से बंदरगाह शहर मारियुपोल में मानवीय संकट गहरा गया है और क्रेमलिन ने यूक्रेन पर रूसी धरती पर स्थित एक ईंधन डिपो पर हेलीकॉप्टर से हमला करने का आरोप लगाया है।