शुक्रवार की सुबह को भी लोगों को जाम से राहत नहीं

        क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117

Ghaziabad News: हाईवे पर रातभर जाम से जूझते रहे दिल्ली एनसीआर के लोग (सांकेतिक तस्वीर)

गाजियाबाद। मोदीनगर में पुलिस प्रशासनिक स्तर पर सीकरी मेले के दौरान जाम से निपटने को लेकर बनाई गई तमाम योजना पूरी तरह ध्वस्त नजर आई। रात 10 बजे से ही सीकरी में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे। उन्होंने अपने वाहन सड़क किनारे दूर तक खड़े कर दिए। जिनको जगह नहीं मिली वह अपने वाहन बीच सड़क पर ही खड़ा करके चले गए। इससे हाइवे पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार पर विराम लग गया। करीब 12 बजे हाईवे पर चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मेरठ से गाजियाबाद की ओर लोगों ने रात भर भीषण जाम झेला। मिनटों का सफर तय करने में लोगों को तीन घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया। शुक्रवार की सुबह को भी लोगों को जाम से राहत नहीं मिल सकी। पुलिस यातायात को सुचारू कराने में पूरी तरह बेबस नजर आई।

कार्यवाहक एसएसपी ने किया सीकरी मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

कार्यवाहक एसएसपी मुनीराज ने बुधवार देर रात सीकरी मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उनके साथ एसपी देहात डा. इरज राजा भी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने टीम के साथ गांव सीकरी में पैदल मार्च भी निकाला।मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। गौर हो कि सीकरी मेला पहले नवरात्र से चल रहा है। छठे, सातवें व आठवें नवरात्र पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु मेले में पहुंचते हैं। गुरुवार को भी दिन निकलते की श्रद्धालु मेले में पहुंचने लगे हैं। इसी को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे हैं।