सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद नेहा रूंगटा द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141


गाजियाबाद
. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद नेहा रूंगटा ने जानकारी देते हुए बताया है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद जितेन्द्र कुमार सिन्हा के सरंक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 02/04/2022 को जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी जेलर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 3866 बन्दी निरूद्ध है जिसमें 3640 पुरुष तथा महिलाएं 134 व किशोर 92 व 9 बच्चे हैं। सचिव द्वारा पुरूष बन्दी प्रदीप, प्रभु दयाल, राशिद कुरैशी, फूल सिह आदि से बातचीत की गई व उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण के लिए डिप्टी जेलर को आवश्यक निर्देश दिये गये।


जिला कारागार में तैनात लीगल एड के सदस्यों से वार्तालाप की गई। सचिव द्वारा बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान की गई तथा डिप्टी जेलर को निर्देशित किया गया कि वे जिला कारागार में स्थित जेल लीगल क्लिनिक पर विशेष रूप से ध्यान दे ताकि जेल में निरुद्ध बंदियों को समय से व समुचित विधिक सहायता प्राप्त हो सके।