रामनवमी व स्वामी रामदेव जी का सन्यासः दीक्षा दिवस पर सामूहिक योग ध्यान व संगीत का आयोजन।

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

गाजियाबाद. रामनवमी के शुभ उपलक्ष पर परम श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी महाराज का सन्यास दीक्षा दिवस मनाया गया ।
महामाया स्टेडियम गाजियाबाद सुबह 5:30 से 7:00 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सामूहिक योग की कक्षा, देश भक्ति, गीत संगीत व ध्यान के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया ।
कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी रही ।
स्वामी जी के दीक्षा दिवस पर सभी लोगों ने प्रण किया कि वह भगवान श्री राम के आदर्शो पर चलेंगे साथ ही साथ आज अंबेडकर जयंती भी है उसकी भी शुभकामनाएं सभी ने दी और रामनवमी का पर्व है उसकी भी शुभकामनाएं दी ।

कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अमरदीप , पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी निरंजन सिंह आर्य, सह प्रभारी राजेश यादव, सह प्रभारी प्रमोद भारती और योग शिक्षक सुभाष जी उपस्थित रहे ।
योगशास्त्र निरंजन सिंह आर्य जी ने कराया, ध्यान अमरदीप जी ने कराया ,अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं राजेश जी ने दी रामनवमी पर्व की शुभकामना प्रमोद भारती जी ने दी व युवाओं को भगवान राम जैसा व्यक्तित्व बनाने के लिए प्रेरणास्रोत शब्द सुभाष जी ने कहे। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया गया लोगों ने कार्यक्रम को सराहा और स्वामी जी को सन्यास दिवस के उपलक्ष पर उनको अपना आदर्श मानते हुए जीवन व्यापन करने की सभी ने शपथ ली ।