फोन हैक पर उसके अश्लील फोटो रिश्तेदारों को भेजने का मामला

कुछ दिन पहले उन्होंने इंटरनेट पर आनलाइन लोन का एक विज्ञापन देखा, जिसमें सस्ती दरों पर लोन मिल रहा था। उस लिक को खोलने पर उन्होंने अपनी डिटेल डाल दी। थोड़ी ही देर बाद उनके पास एक युवक का फोन आया और लोन लेने के लिए मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। इसी एप पर युवक को अपना फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य जानकारी डालनी थी। 

मोदीनगरकोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी में शातिर द्वारा युवक का फोन हैक पर उसके अश्लील फोटो रिश्तेदारों को भेजने का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार, उन्होंने आनलाइन लोन लेने के लिए आवेदन किया था। तभी आरोपित ने उनका फोन हैक कर लिया। अब आरोपित इंटरनेट मीडिया पर भी फोटो वायरल करने की धमकी देकर लाख रुपए मांग रहा है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एक कालोनी में रहने वाले युवक व्यापारी हैं। उन्होंने घर के पास ही दुकान खोल रखी है। आरोप है कि आरोपित युवक ने उनका फोटो एडिट पर उनकी अश्लील फोटो बना दी। बाद में मोबाइल हैक कर उनके कांटेक्ट लिस्ट के नंबरों पर फोटो भेज दी। इसी तरह कई लोगों को उसने वह फोटो भेज दी। जब इस बारे में पीड़ित को पता चला तो उन्होंने उस नंबर पर फोन किया। लेकिन, नंबर बंद आ रहा था।

पीड़ित के अनुसार, आरोपित ने दूसरे नंबर से फोन कर अब लाख रुपये की मांग की है। यदि रुपये नहीं दिए तो वह उनके फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर देगा। उन्होंने इसकी शिकायत रविवार को थाने में की है। इस बारे में एसएचओ मोदीनगर अनीता चौहान का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी होगी।