जिन छात्र-छात्राओं ने सत्र-2021 में दाखिला लिया है, उनका प्रेरणा पोर्टल पर विवरण अपलोड नहीं हो पा रहा है

गाजियाबाद : परिषदीय विद्यालयों के जिन छात्र-छात्राओं ने सत्र-2021 में दाखिला लिया है, उनका प्रेरणा पोर्टल पर विवरण अपलोड नहीं हो पा रहा है। इससे इन छात्र-छात्राओं का डीबीटी का काम भी अब तक अधूरा है। शिक्षकों का कहना है कि करीब तीन महीने से प्रेरणा पोर्टल पर दाखिला अपडेट करने के लिए लिक एक्टिव नहीं है। डीबीटी का काम पूरा नहीं होने से जनवरी माह तक भी ड्रेस व स्वेटर आदि के लिए धनराशि अभिभावकों के खाते में नहीं आ सकी है। प्रेरणा पोर्टल पर लिक एक्टिव न होने की स्थिति में इस साल नवप्रवेशित विद्यार्थी पूरी तरह से ड्रेस की धनराशि और अन्य योजनाओं के लाभ से भी वंचित रह जाएंगे। वर्जन.. करीब ढाई माह से नवप्रवेशित विद्यार्थियों का प्रेरणा पोर्टल पर नामांकन नहीं पा रहा है। इससे विद्यार्थियों का डीबीटी का काम भी अधूरा है। अभिभावक रोज फोन काल से और स्कूल आकर ड्रेस के लिए रुपये नहीं आने की शिकायत करते हैं।

- डा.अनुज त्यागी, प्रांतीय उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ

कंपोजिट स्कूल ढबारसी भूडगढ़ी में करीब एक हजार विद्यार्थियों का नामांकन है। इनमें से प्रेरणा पोर्टल का लिक एक्टिव नहीं होने से सौ से ज्यादा बच्चों का विवरण अपलोड नहीं हो सका है। जो बच्चे स्कूल से चले गए हैं, न ही उनको पोर्टल से हटाया जा सका है। विवरण अपलोड नहीं होने से इन बच्चों का डीबीटी का काम भी पूरा नहीं हो सका है।

-मो.सलीम, शिक्षक, कंपोजिट स्कूल, ढबारसी।

प्रेरणा पोर्टल पर नामांकन न हो पाने का मामला संज्ञान में नहीं है। प्रेरणा पोर्टल से डाटा डिलीट नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब शुरू है। करीब 96 हजार विद्यार्थियों का डीबीटी का काम भी पूरा हो चुका है। दो चरण में ड्रेस की धनराशि अभिभावकों के खाते में भी भेजी जा चुकी है। बाकी विद्यार्थियों को तीसरे चरण में ड्रेस के लिए धनराशि मिल सकेगी।

-बृजभूषण चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।