CCSU : विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के बाद अब मुख्य परीक्षाओं पर फोकस

ccsu

दीक्षांत समारोह और विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू कराने के बाद चौ.चरण सिंह विवि का फोकस अब मुख्य परीक्षाओं पर रहेगा। 30 जून तक हर हाल में रिजल्ट देने की सरकार की डेडलाइन के बीच विवि ने मुख्य परीक्षाओं पर काम शुरू कर दिया है। विवि सबसे पहले फाइनल ईयर रेगुलर-प्राइवेट की परीक्षाएं कराएगा। विवि इनका रिजल्ट मध्य जून तक हर हाल में जारी करने की तैयारी में है। फाइनल का रिजल्ट जल्दी आने से पीजी प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया समय से शुरू हो सकेगी। सम सेमेस्टर परीक्षाएं भी विवि मई के शुरुआत में कराएगा। 

फाइनल सेमेस्टर के लिए बढ़ेंगे मूल्यांकन केंद्र
विवि को जून में ही हर हाल में फाइनल सेमेस्टर का रिजल्ट देना है। जल्दी रिजल्ट देने के लिए विवि ने फाइनल सेमेस्टर के पेपर ऑब्जेक्टिव पैटर्न में कराने का निर्णय लिया था, लेकिन बाद में इसे वापस लेना पड़ा। ऐसे में फाइनल सेमेस्टर के पेपर पहले की तरह ही होंगे। ऐसे में विवि जल्द रिजल्ट देने के लिए सेमेस्टर के मूल्यांकन केंद्रों की संख्या बढ़ाएगा। जिलों में भी इसके लिए केंद्र बनाने पर मंथन चल रहा है।