अतीक अहमद और साथियों के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में बनी 64 दुकानों पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

yogi government bulldozer runs on 64 shops built in shopping complex of mafia atiq ahmed

अतीक अहमद और उनके करीबियों की ओर से वक्फ की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए शॉपिंग कॉम्पलेक्स को ध्वस्त किया गया। अतीक अहमद और उनके करीबियों की ओर से 2016 में दबंगई कर इमामबाड़ा गुलाम रसूल हैदर त्रिपोलिया बताशा मंडी में इमामबाड़ा के अगले हिस्से में तीन मंजिला शॉपिंग कॉम्पलेक्स तैयार कर लिया गया था। 500 वर्ग मीटर में बने तीन मंजिला भवन को ध्वस्त करने के लिए पीडीए की ओर से तीन जेसीबी लगाई गई थी। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पीडीए की ओर से देररात तक चलती रही। जोनल अधिकारी ने बताया कि पीडीए की ओर से ध्वस्तीरण की जिले में 58वीं कार्रवाई है।

 पीडीए के जोनल अधिकारी आलोक पांडेय ने बताया कि अतीक अहमद दबंगई ने दबंगई से इमामबाड़ा के आगे वाले हिस्से पर बिल्डर्स की मदद से 64 दुकानें बनवा ली थीं, जिसको शनिवार को ध्वस्त किया गया। बताया कि इस जमीन की कीमत करोड़ों में है। ध्वस्तीकरण शुरू होने के दौरान बताशा मंडी के आसपास आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया था। इस दौरान तमाशबीनों की भीड़ जुटी रही। छतों और गलियों से लोग पीडीए की कार्रवाई देखते रहे। पीडीए की टीम जैसे ही ध्वस्तीकरण करने पहुंची तो शॉपिंग कॉम्पलेक्स में रह रहे परिवारों में दहशत फैल गई। सामान निकालने के लिए पीडीए की ओर से एक घंटे का समय दिया गया था। राशन, सोफा, कुर्सी, फ्रिज आदि लोगों ने हटाया। इसके बाद पीडीए की ओर से कार्रवाई शुरू की गई। जोनल अधिकारी ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूरी करने के बाद यह जमीन वक्फ को सौंप दी जाएगी।

मोहर्रम का दुलदुल जुलूस यहीं से निकलता
प्रयागराज क्षेत्रीय निवासी रसूख और रहीम ने बताया कि इमामबाड़ा से दुलदुल का जुलूस निकाला जाता था, लेकिन भवन बनाने के बाद सड़क से दुलदुल का जुलूस निकलने लगा था। बताया कि शुरुआत में यहां ज्याद जगह होती थी। लोगों का जमावड़ा होता था लेकिन भवन बनाने से इमामबाड़ा ढक दिया गया तजो लोग समझ नहीं पाते थे कि यह इमामबाड़ा है या शॉपिंग कॉम्पलेक्स।