अमेरिका के डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान के कारण 2000 उड़ानें हुईं रद्द

snow storm  representation image  pic credit- reuters

अमेरिका के डेनवर से भीषण बर्फीले तूफान आने की खबर आ रही है। अमेरिका के कोलोराडो राज्य की राजधानी डेनवर में इस बर्फीले तूफान के कारण दो हजार से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने शीत तूफान की चेतावनी जारी की है और कहा कि शनिवार दोपहर से शनिवार रात तक डेनवर में 18 से 24 इंच बर्फबारी होने और शिलाखंड गिरने की आशंका है। इसके अलावा फ्रंट रेंज तलहटी के कुछ इलाकों में 30 इंच तक बर्फबारी होने की आशंका है।

कोलोराडो परिवहन विभाग ने भी सड़कों के बंद होने की आशंका जताते हुए लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने को कहा है।

डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता एमिली विलियम्स ने बताया कि शनिवार सुबह हवाई अड्डे पर भीड़-भाड़ रही, लेकिन दिन में करीब 750 उड़ानें रद्द कर दी गईं और रविवार के लिए भी करीब 1,300 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।