किसान आंदोलन : मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किसानों ने बनाईं अपनी चेक पोस्ट, हर आने-जाने वाले पर रखी जा रही नजर

दिल्ली को गाजियाबाद से जोड़ने वाले यूपी गेट पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 34 दिन से धरने पर बैठे किसानों का जमावड़ा एक्सप्रेस-वे पर करीब एक किलोमीटर तक फैल चुका है। इस बीच सुरक्षा को लेकर पुलिस और खुद किसान बीते कुछ दिन से लगातार एहतियात बरत रहे हैं। इसी क्रम में अब किसानों ने एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन पर किसानों के पड़ाव से पहले अपनी दो चेक पोस्ट बना दी हैं। इन चेक पोस्ट के जरिये किसान धरनास्थल पर जाने वाले वाहनों की पहचान करने के बाद ही उन्हें आगे जाने दे रहे हैं। आम लोगों के लिए पुलिस ने यह लेन नोएडा में मॉडल टाउन से ही बंद की हुई है। 

गुरुवार को भी साल के आखिरी दिन किसानों का जमावड़ा यूपी गेट पर लगा रहा। किसान यूनियन ने एक्सप्रेस-वे पर खोड़ा के पास और हिंडन नहर पुल से पहले दो चेक पोस्ट बनाई हैं। यहां खुद किसान बैरियर लगाकर वाहन चालकों से पूछताछ के बाद ही धरनास्थल पर आवाजाही करने दे रहे हैं। जो वाहन धरनास्थल की ओर जा रहे हैं उनका नंबर भी रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है और वाहनों पर स्टिकर लगाया जा रहा है। हालांकि, मौके पर पुलिस रहती है, लेकिन किसान खुद एहतियात बरत रहे हैं इसलिए पुलिस भी किसी तरह की रोक-टोक नहीं कर रही।

                                                                                                                                                                           -

बैठक के बाद उत्साहित नजर आए किसान

दिल्ली में बुधवार को किसान संगठनों और सरकार के बीच हुई बातचीत का असर गुरुवार को यूपी गेट पर नजर आया। किसान गुरुवार को उत्साहित नजर आए। आने वाले दिनों में किसान सरकार के साथ होने वाली वार्ता को लेकर आशान्वित हैं। धरनास्थल के मंच पर कई बार किसान नेताओं ने अपने भाषणों में इसका जिक्र भी किया, लेकिन अधिकांश वक्ता कृषि कानून रद्द किए बिना वापस जाने को तैयार नहीं दिखे। 

शुक्रवार को यहां रहेगा रूट डायवर्जन 

  • एलिवेटिड रोड पर राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट की तरफ आने वाली लेन बंद रहेगी। 
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हापुड़ की ओर से आने वाले वाहन डासना पुल, हापुड़ चुंगी, एएलटी राजनगर एक्सटेंशन, रोटरी गोलचक्कर, नागद्वार होते हुए मोहन नगर या दिल्ली-वजीराबाद रोड पर आवाजाही कर सकते हैं। 
  • जल निगम पुलिस चौकी से जीटी रोड पर मेरठ तिराहा, मोहननगर से होते हुए सीमापुरी बॉर्डर की तरफ वाहन जाएंगे। 
  • लिंक रोड पर डाबर तिराहा से यूपी गेट जाने वाले वाहनों को महाराजपुर-आनंद विहार बॉर्डर से निकाला जाएगा। 
  • छिजारसी, सेक्टर-62 एवं खोड़ा अंडरपास से आने वाले वाहनों को नोएडा की तरफ से भेजा जाएगा।