दिल्ली सीमा पर जीनोम सिक्वेसिंग की जांच होगी

 गाजियाबादकोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक के साथ ही प्रशासन सतर्क हो गया है। नोएडा और दिल्ली में नए स्ट्रेन के मामले सामने आने के बाद सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमा से सटी कॉलोनियों और सोसायटी में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए रेंडम जांच की जाएगी।

जनपद में कोरोना के नए स्ट्रेन का बेशक कोई मामला सामने नहीं आया हो, लेकिन गाजियाबाद की सीमा से लगे नोएडा, दिल्ली और मेरठ में इसके मामले सामने आ चुके हैं। शासन की तरफ से स्वास्थ विभाग के अफसरों को दिल्ली और नोएडा की सीमा से सटी कॉलोनियों और सोसायटी में जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए रेंडम सैम्पलिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसके पीछे शासन का उद्देश्य है कि यदि कोई कोरोना का नया स्ट्रेन का मामला होगा तो वह पकड़ में आ सकता है। शासन से निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने अब वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम, लोनी आदि इलाकों में रेंडम सैम्पलिंग के लिए 10 टीम को गठित कर दिया है। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता का कहना है कि सोमवार से जांच शुरू कर दी जाएगी। प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि संक्रमित को समय पर इलाज मिले। ताकि इससे यह और न फैले। इसके लिए आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जाएगी। इस मामले में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रावाई की जाएगी।

इस संबंध में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि शासन की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि नोएडा और दिल्ली में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने के बाद यहां से सटी कॉलोनियों और सोसायटी में रेंडम जांच की जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिए गए हैं। जांच के लिए 10 टीम गठित की गई है।