सोने-चांदी के भाव में बदलाव
shopping dates  gold  car  diwali 2020

Gold Price Today 31st December 2020: साल 2020 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव एक बार फिर 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया। देशभर के सर्राफा बाजारों में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 152 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 50123 रुपये पर खुला और 231 रुपये उछाल के साथ 50202 पर बंद हुआ। जबकि चांदी 186 रुपये महंगी होकर 67282 रुपये प्रति किलो पर खुली और 287 रुपये मजबूत होकर 67383 पर बंद हुई। वहीं 22 कैरेट सोना भी 212  रुपये तेज होकर 45985 रुपये पर पहुंच चुका है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

दिल्ली सर्राफा बाजा: Gold में 235 रुपये की बढ़त, चांदी 273 रुपये तेज

दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 235 रुपये की तेजी के साथ 49,675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।  इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव 49,440 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।  चांदी की कीमत भी 273 रुपये बढ़कर 67,983 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इससे पिछले दिन यह भाव 67,710 रुपये प्रति किलो था। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों के ही भाव लगभग अपरिवर्तित रहे। ये भाव क्रमश: 1,894 डालर प्रति औंस और 26.52 डालर प्रति औंस रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''मिलेजुले वैश्विक संकेतों और महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों के अभाव में सोने की कीमतों में सीमित दायरे में घट-बढ़ हुई। महामारी की आशंका को लेकर चिंताओं ने सर्राफा कीमतों की मजबूती को समर्थन प्रदान किया।

यह भी पढ़ें: नए साल 2021 में आपकी जेब पर असर डालेंगे ये 10 बड़े बदलाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 31 दिसंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

31 दिसंबर का फाइनल रेट

धातु31 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)30 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)5020249971231
Gold 995 (23 कैरेट)5000149771230
Gold 916 (22 कैरेट)4598545773212
Gold 750 (18 कैरेट)3765237478174
Gold 585 ( 14 कैरेट)2936829233135
Silver 99967383 Rs/Kg67096 Rs/Kg287 Rs/Kg

सुबह का भाव

धातु31 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)30 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)5012349971152
Gold 995 (23 कैरेट)4992249771151
Gold 916 (22 कैरेट)4591345773140
Gold 750 (18 कैरेट)3759237478114
Gold 585 ( 14 कैरेट)293222923389
Silver 99967282 Rs/Kg67096 Rs/Kg186 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।