कई रूटों पर बंद इलेक्ट्रिक बसें आज से फिर शुरू होगी

। दैनिक यात्रियों के लिए राहत की खबर है। कई रूटों पर महीनों से बंद पड़ी इलेक्ट्रिक सिटी बसें फिर से शुरू होंगी। सोमवार को सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने चार्ज ग्रहण करने के बाद दुबग्गा सिटी बस डिपो का निरीक्षण किया। जहां मामूली खराबी से खड़ी इलेक्ट्रिक बसों की मौके पर ही जांच पड़ताल की। इस दौरान चार बसें दुरुस्त कराकर मंगलवार से रूट पर चलाने के निर्देश दिए।

दुबग्गा डिपो इंचार्ज और टाटा कंपनी की लापरवाही से 70-70 लाख रुपये से खरीदी गई बसें महीनों से खड़ी थीं। सोमवार को दुबग्गा डिपो पहुंचे एमडी पल्लव बोस ने अफसरों को फटकार लगाते हुए मौके पर ही चार बसों को सही कराया। बाकी बसें दस जनवरी तक सही कराने के लिए टाटा कंपनी ने आश्वासन दिया है। छह बसें अगले सप्ताह से बाकी मार्गों पर चलने लगेंगी। बता दें कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 3 जनवरी के संस्करण में ‘मामूली खराबी से ही कई रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें बंद शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जहां दैनिक यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एमडी ने बंद रूटों पर बसें शुरू कराने के निर्देश दिए।

इन रूटों पर फिर से चलेंगी बसें

रूट नंबर 301 स्कूटर इंडिया से आईआईएम रोड तक दो बसें

रूट नंबर 701 दुबग्गा से पीजीआई वाया अमौसी तक दो बसें