पिंक टॉयलेट के लिए जमीन नहीं दे रहा है एलडीए

अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा ने एलडीए सचिव को लिखा पत्र,

कहा, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से की जा रही निगरानी

लखनऊ। महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाने की योजना मूर्त रूप नहीं ले पा रही है। एलडीए इसके लिए अपनी योजनाओं में जमीन ही नहीं दे रहा है। जिसकी वजह से पिंक टॉयलेट का निर्माण नहीं हो पा रहा है। अब मामले में अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन नीरा रावत ने एलडीए सचिव को पत्र लिखा है तथा तत्काल जमीन उपलब्ध कराने को कहा है।

अपर पुलिस महानिदेशक ने एलडीए को लिखे पत्र में कहा है कि सेफ सिटी परियोजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा हेतु गोमती नगर विस्तार, चक गजरिया सिटी, जानकीपुरम विस्तार व अन्य व्यावसायिक स्थलों पर पिंक टॉयलेट बनाने के लिए एनओसी मांगी जा रही है। नगर निगम लगातार इसके लिए पत्र लिख रहा है लेकिन अभी तक एलडीए ने इसके लिए जमीन व एनओसी नहीं दी है। जबकि इनका निर्माण निर्भया फंड से गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से अनुमोदित सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए किया जा रहा है। उन्होंने लिखा है सेफ सिटी परियोजना प्रधानमंत्री की प्राथमिकताओं में है। पीएमओ की ओर से इसकी सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है। इनका काम इसी वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाना है। अब 3 महीने ही बचे हैं। तत्काल जमीन चिह्नित कराकर उपलब्ध कराया जाए। ताकि इनका निर्माण समय पर पूरा कराया जा सके।