एलडीए से पहले खरीद ली सुलतानपुर रोड पर जमीनें

4 जनवरी को सर्वे करने पहुंचे जिला प्रशासन व एलडीए के अधिकारियों को लेखपालों ने बताई हकीकत

लगभग 500 एकड़ जमीन व्यवसायियों के पास होने की आशंका

लखनऊ। सुलतानपुर रोड पर एलडीए से पहले शहर के बड़े व्यवसायियों ने जमीन खरीद ली। करीब 500 एकड़ जमीन व्यवसायियों व उद्यमियों के खरीदने की बात सामने आ रही है। चार जनवरी को यहां का सर्वे करने पहुंचे एलडीए व जिला प्रशासन के अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली। लेखपालों ने ही बताया कि लखनऊ के कपड़ा, सोने चांदी के व्यापारी, होटल तथा रियल एस्टेट के कारोबारियों ने जमीन खरीदी है।

सुलतानपुर रोड पर एलडीए 4000 एकड़ में अपनी नई टाउनशिप लाने जा रहा है। इस योजना में प्राधिकरण लैंड पूलिंग योजना से जमीन लेने की तैयारी में है। जिलाधिकारी व एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने सर्वे तथा किसानों के साथ बैठक के लिए कमेटियां बनायी थीं। 4 जनवरी को संयुक्त सचिव डीएम कटियार तथा तहसीलदार स्निग्धा चतुर्वेदी, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ यहां का सर्वे करने गए थे। अधिकारियों ने किसानों के साथ बैठक भी की थी। उनके साथ आसपास के क्षेत्रों के 4 लेखपाल भी थे। अधिकारियों को सर्वे में तमाम नई जानकारियां मिली हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बक्कास व आसपास के पांच गांव की जो जमीन एलडीए लेने जा रहा है उनमें से काफी जमीनें लखनऊ के तमाम व्यवसायियों ने पहले ही खरीद ली है। हजरतगंज, अमीनाबाद, चौक तथा इंदिरा नगर क्षेत्र के व्यापारियों ने सौ सौ बीघे जमीन एक साथ खरीदी हैं। लेखपालों ने अधिकारियों को कुछ व्यवसायियों की जमीनें भी दिखाई। हालांकि अभी व्यवसायियों ने इनका लैंड यूज नहीं चेंज कराया है। भू-उपयोग अभी कृषि ही है।

अधिग्रहित करने के लिए भेजेंगे रिपोर्ट

निरीक्षण कर लौटे अधिकारियों ने बताया कि एक-दो दिनों में वह अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी व एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश को भेज देंगे। जिन व्यापारियों ने ज्यादा जमीनें खरीदी हैं उनकी अधिग्रहित का प्रस्ताव भेजा जाएगा। जबकि किसानों की जमीन लैंड पूलिंग योजना से ली जाएगी।

बड़ी टाउनशिप आने से व्यवसायियों ने खरीद ली जमीनें

सुलतानपुर रोड पर कई बड़ी टाउनशिप पहले से ही विकसित हो रही थीं। इसी रोड पर आवास विकास की अवध विहार योजना है। इसी पर चक गंजरिया सिटी विकसित हुई है। इसी रोड पर अंसल एपीआई सुशांत गोल्फ सिटी, ओमेक्स, ऋषिता, एम्मार एमजीएफ सहित कई बड़े बिल्डर टाउनशिप विकसित कर रहे हैं। व्यापारियों को पहले से अंदेशा था कि सुलतानपुर रोड का सबसे तेजी से विकास होगा। इसीलिए उन्होंने जमीनें खरीदी हैं।