यूपी में बेहतर हो रही कोरोना की स्थिति, 24 घंटे में 728 नए मामले आए सामने
corona situation getting better in up 728 new cases surfaced

करीब छह महीने बाद एक दिन में पाए जाने वाले पाजिटिव केसों की संख्या 750 से नीचे पहुंची है। यह कोरोना के संक्रमण की समाप्ति की ओर अग्रसर होने के संकेत हैं। शनिवार को एक दिन में पाए जाने वाले पाजिटिव केसों की संख्या 728 पर पहुंच गई जिसे करीब 24 करोड़ की आबादी वाले इस प्रदेश के लिए संतोषजनक माना जा सकता है। इसी प्रकार से लम्बे समय बाद एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या भी 10 से नीचे रही। शनिवार को प्रदेश में कुल 08 कोरोना मरीजों को संक्रमण से अपनी जाने गंवानी पड़ी।

इस बीच अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,29,111 सैम्पल की जांच की गई। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 2,42,16,483 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 01 करोड़ से अधिक की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 728 नए मामले आए हैं जबकि इसी अवधि में ठीक होने के बाद 1190 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 5,65,731 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में 13,316 कोरोना के एक्टिव मामले में से 5518 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,305 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं।  प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 96.30 है। श्री प्रसाद ने बताया कि राज्यपाल आनन्दी बेन द्वारा आज टीबी का अभियान शुरू किया गया। यह अभियान 12 जनवरी तक चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत घर-घर जाकर संदिग्ध टीबी मरीजों की खोज की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए 10 जनवरी से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला प्रारम्भ किया जाएगा।

05 को चलेगा हर जिले में ड्राइ रन
श्री प्रसाद ने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश में 05 जनवरी से ड्राई रन चलाया जाएगा। यह अभियान प्रत्येक जिले के 06 स्थानों पर जिनमें 03 शहरी क्षेत्र तथा 03 ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियां चल रही है, जिसके तहत कोविड चेन का विस्तार, स्टोरेज की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही वैक्सीन रखने वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। कोविड वैक्सीन के भण्डारण के साथ-साथ वैक्सीन लक्षित समूहों को चरणबद्ध तरीके से लगाने की व्यवस्था की जाएगी। यह भी बताया कि 09 दिसम्बर के बाद से यूके से आने वाले लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है। अब तक 2500 से अधिक सैम्पल लेकर टेस्ट किया जा चुका है। शनिवार को वाराणसी एवं गोरखपुर में सर्वाधिक 02-02 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वहीं लखनऊ, प्रयागराज, गोण्डा तथा बलरामपुर में  01-01 कोरोना संक्रमित मौत के शिकार हो गए।