31 दिसंबर को रात 8 बजे बाद कनॉट प्लेस में होगी नो एंट्री, जाम से बचने को इन रास्तों का करें इस्तेमाल
bjp leader abusing traffic constable in delhi

नए साल 2021 की पूर्व संध्या पर राजधानी में कोई हुड़दंगी माहौल खराब न करे और कानून व्यवस्था बनी रही इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस सड़कों पर मुस्तैद रहेंगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कनॉट प्लेस समेत कुछ प्रमुख जगहों पर प्रतिबंध लगाए हैं और कुछ जगह मार्ग परिवर्तन किए हैं जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे। 31 दिसंबर को रात 8 बजे के बाद से कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। यहां पार्किंग की जगह तय की गई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन व अन्य जगह आवाजाही करने वाले चालकों के लिए मार्ग चिन्हित हैं। 

इन जगहों से आगे वाहन नहीं 

मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, बाराखंभा व टॉल स्टॉय मार्ग पर रंजीत सिंह फ्लाईओवर का उत्तरी छोर, मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग क्रॉसिंग, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम, गोल मार्केट, केजी मार्ग, पटेल चौक, पंचकुईया रोड, विंडसर प्लेस, स्टेट एंट्री रोड, फिरोजशाह क्रॉसिंग आदि। 

-बिना वैद्य पास वाले वाहनों को इनर व आउटर सर्किल में जाने की अनुमति नहीं होगी 

यहां पार्किंग करें 

-गोलडाक खाना के पास
-काली बाड़ी मार्ग
-पंडित पंत मार्ग
-भाई वीर सिंह मार्ग 
-पटेल चौक के पास
-राकबगंज गुरुदारे के पास 
-मंडी हाउस के पास 
-पंचकुईया रोड, आरके आश्रम मार्ग बसंत रोड, चित्रगुप्त रोड, पहाडग़ंज 
-केजी मार्ग, फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, कॉपरनिक्स मार्ग 
-बंगाली मार्केट, बाबर रोड, तानसेन मार्ग
-विंडसर प्लेस के पास, राजेंद्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड

नई दिल्ली स्टेशन ऐसे जाएं 

-राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट से मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड, झंडेवालान से देशबंधु गुप्ता रोड
-जीपीओ से काली बाड़ी मार्ग होकर 
-विंडसर प्लेस से फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस डब्ल्यू प्वाइंट से ए प्वाइंट, डीडीयू मार्ग फिर भवभुति मार्ग
-पहाडग़ंज, शीला सिनेमा, अजमेरी गेट, जीएलएन मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग

प्रमुख जगहों पर तैनाती 

नए साल की पूर्व संध्या पर साकेत, ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, न्यू फ्रेंडस कॉलोनी, हौज खास, डिफेंस कॉलोनी, वसंत विहार, आरके पुरम, नेहरू प्लेस, द्वारका पालम एयरपोर्ट, राजौरी गार्डन, अशोक विहार, मॉडल टाउन एरिया, आदि जगहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहकर यातायात संचालन करेगी  

इन रास्तों का इस्तेमाल करें

-रिंग रोड आईएसबीटी से आश्रम
-दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, मथुरा रोड, 
-रानी झांसी मार्ग, पंचकुईया रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट, मदर टेरेसा क्रिसेंट
-भैरो मार्ग, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम स्वामी मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, शैख मुजीबुर रहमान रोड, शंकर रोड आदि