Relationship Advice: वर्क प्रेशर के बीच पार्टनर से जुड़े रहने में मदद करेगी ये तरकीबें, रिश्ते में बरकरार रहेगा प्यार

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

Happy Couple

ऑफिस के काम के दबाब की वजह से रिश्तों में उतार-चढ़ाव आता रहता है। कई बार बातें हाथों से निकल जाती है और रिश्तों में खटाश आ जाती है, जिसे समय रहते ठीक नहीं किया जाए तो रिश्ते टूट जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि वर्क प्रेशर में रिश्तों की गर्माहट कैसे बरकरार रखी जा सकती है?

रिलेशनशिप और शादी में लंबे समय तक प्यार बनाए रखने के लिए पार्टनर्स के बीच अच्छा कम्युनिकेशन होना जरुरी है। कम्युनिकेशन के अलावा पार्टनर के साथ समय बिताना भी बेहद जरुरी होता है, लेकिन आजकल ऑफिस के वर्क प्रेशर और बिजी लाइफ में ऐसा कर पाना बेहद ही मुश्किल है। ऑफिस के काम के दबाब की वजह से रिश्तों में उतार-चढ़ाव आता रहता है। कई बार बातें हाथों से निकल जाती है और रिश्तों में खटाश आ जाती है, जिसे समय रहते ठीक नहीं किया जाए तो रिश्ते टूट जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि वर्क प्रेशर में रिश्तों की गर्माहट कैसे बरकरार रखी जा सकती है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो इसके लिए नीचे स्क्रॉल करिये


।- वर्क प्रेशर की वजह से अगर आपका रिश्ता प्रभावित हो रहा है तो बेहतर होगा कि आप इस मुद्दे पर अपने पार्टनर से सीधी बात करें। पार्टनर से बात करने पर ही आपको पता चल पायेगा कि क्या चीजें रिश्ते में सही नहीं जा रही है, फिर चीजों को आप साथ मिलकर सुलझा सकेंगे।

- वर्क प्रेशर की हर बात पार्टनर के साथ शेयर करने से भी रिश्ते में खटाश आ सकती है। आमतौर पर लोग पार्टनर के साथ अपनी दिनचर्या शेयर करते हैं, लेकिन कई बार इन बातों से सामने वाले व्यक्ति को घुटन महसूस हो सकती है। इसलिए खुद को और अपने पार्टनर को थोड़ा एक दूसरे से स्पेस दें।

- वर्क प्रेशर में पार्टनर के लिए समय निकालना जितना जरुरी है उतना ही खुद के लिए समय निकालना जरुरी है। खुद के लिए समय निकालें और अकेले रहें, इस दौरान आप वो काम करें जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है। आप खुश रहेंगे तो आपके लिए पार्टनर के साथ समय बिताना और आसान हो जाएगा।

- बिगड़ते रिश्तों को सुधारने में सेक्स एक अहम रोल निभा सकता है। वर्क प्रेशर की टेंशन दूर करने में भी सेक्स मदद कर सकता है। इसलिए काम से घर जाने के बाद पार्टनर की जरूरतों और आपकी इच्छाओं के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करें।