गाजियाबाद में हार्टअटैक से ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

55 साल के शांतिस्वरूप गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। वे छिजारसी कट पर तैनात रहते थे। - Dainik Bhaskar
55 साल के शांतिस्वरूप गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। वे छिजारसी कट पर तैनात रहते थे।
गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल शांतिस्वरूप (55) साल की शुक्रवार सुबह हार्टअटैक से मौत हो गई। वे छिजारसी कट पर तैनात थे। ऑन ड्यूटी उन्हें अटैक आया। साथी पुलिसकर्मी तुरंत फोर्टिस हॉस्पिटल ले गए, जहां उनको मृत घोषित कर दिया।


शांतिस्वरूप मूल रूप से जनपद अलीगढ़ के रहने वाले थे। फिलहाल वे गाजियाबाद में हरसाव गांव के नजदीक रह रहे थे। परिजनों से बातचीत में पता चला है कि उन्हें दो बार पहले भी हार्टअटैक आ चुका है। डॉक्टरों के मुताबिक, तीसरी बार के हार्टअटैक में बचना मुश्किल होता है।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष चौहान ने बताया, शुक्रवार सुबह जब ये सब हुआ, तब शांतिस्वरूप ऑन ड्यूटी थे। रास्ते के बीच में खड़े होकर ट्रैफिक संचालित कर रहे थे। पॉल्यूशन की वजह से वे अक्सर मास्क लगाकर रखते थे। अचानक उन्हें हार्टअटैक आया और वे जमीन पर गिर पड़े। अस्पताल लाते-लाते उनकी डेथ हो गई। पुलिस अफसरों ने पीड़ित परिजनों को सूचित कर दिया है और वे गाजियाबाद पहुंचने वाले हैं।