राहगीरों को लूटने वाले दो बदमाशों को पैर में गोली लगी, दिल्ली-यूपी में दर्जनों मुकदमे दर्ज

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद के विजयनगर और साहिबाबाद इलाके में दो मुठभेड़ों में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। - Dainik Bhaskarगाजियाबाद के विजयनगर और साहिबाबाद इलाके में दो मुठभेड़ों में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं।

गाजियाबाद में दो स्थानों पर मुठभेड़ हुई। इसमें दो बदमाशों को पैर में गोलियां लगी हैं। एक पुलिस जवान भी गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस का दावा है कि ये दोनों बदमाश एनसीआर के शहरों में लूट-चोरी की वारदात करते थे। पहली मुठभेड़ मंगलवार रात 10 बजे साहिबाबाद थाना क्षेत्र में करहैड़ा बिजलीघर के पीछे हुई। इसमें घायल होने वाला बदमाश शाहिद अफरीदी है। शाहिद शालीमार गार्डन का रहने वाला है। इसके खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली में 13 मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि शाहिद और उसका साथी बाइक से एनसीआर के शहरों में घूमकर मोबाइल, सोने की चेन लूटते हैं और लूटे गए माल को राहगीरों को सस्ते दाम पर बेच देते हैं। दूसरी मुठभेड़ विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार में हुई। 


इसमें घायल होने वाला बदमाश अश्वनी है, जो विजयनगर सेक्टर-9 का रहने वाला है। इससे चोरी की स्कूटी, तमंचा, कारतूस और मोबाइल बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर योगेंद्र मलिक ने बताया कि मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल अनिल कुमार भी घायल हुए हैं, जिन्हें फ्लोरेंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश पर अभी तक 8 मुकदमों की जानकारी हो पाई है।