बदहाल सड़क पर रिपोर्टर ने किया सवाल तो महिला बोली- पूछो मत, चलते-चलते हमारा तो पेट फटा जा रहा

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

UP News: योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार (6 अक्टूबर) को संबंधित अधिकारियों को 15 नवंबर तक राज्य की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया।

UP News: बदहाल सड़क पर रिपोर्टर ने किया सवाल तो महिला बोली- पूछो मत, चलते-चलते हमारा तो पेट फटा जा रहा
UP News: अलीगढ़ में गड्ढा युक्त सड़कें/ तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए (Photo- File)

UP News:उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा करती है, लेकिन इन दावों के उलट अलीगढ़ में पुलिस लाइन और एसएसपी ऑफिस के पास सड़क की हालत बेहद खराब है। ये सड़क जिला मुख्यालय की तरफ जाती है, जहां पर जिले के बड़े आधिकारी बैठते हैं। ये सड़क फ्लाईओवर से उतर कर नीचे ओर आती है। इस सड़क में इतने गड्ढे हैं कि पता नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है। जिसकी वजह से लोगों को चलने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों ने बताया कि इस सड़क में ये गड्ढे नए नहीं है काफी पुराने है।


राहगिरों ने बताया कि इस सड़क पर चलना बहुत कठिन काम है। कार से जा रहे हरिओम नाम के शख्स ने कहा कि अलीगढ़ में सड़कों की हालात बेहद खस्ताहाल है। एक शख्स ने कहा कि इन गड्ढों की वजह से हादसा होने का खतरा बना रहता है। वहीं, बदहाल सड़क पर रिपोर्टर ने ई-रिक्शा पर जा रही एक महिला सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- पूछो मत, चलते-चलते हमारा तो पेट फटा जा रहा।

यूपी की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का अभियान शुरू: योगी

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार (6 अक्टूबर) को संबंधित अधिकारियों को 15 नवंबर तक राज्य की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ में आगामी 8 अक्टूबर से आयोजित भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) के 81वें अधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा भी की।

दूर गांवों तक अच्छी सड़कों की कनेक्टिविटी

बयान के अनुसार, बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी प्रगति का माध्यम होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बीते पांच साल में इस क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। जिसका परिणाम है कि दूर गांवों तक अच्छी सड़कों की कनेक्टिविटी है। सीमावर्ती क्षेत्रों तक बेहतरीन सड़कों का संजाल है। इसका सीधा लाभ राज्य के निवासियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के साथ-साथ उसके रखरखाव का भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। समय-समय पर सड़कों की मरम्मत किया जाना भी जरूरी होता है। बरसात का मौसम अंतिम चरण में है। ऐसे में सड़कों की मरम्मत और गड्ढामुक्ति का काम किया जा सकता है।