आयकर के अपर आयुक्त की मिली, 8.01 करोड़ रुपये की काली कमाई

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद। इस पर सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर कोर्ट में उनकी काली कमाई के साक्ष्य पेश कर दिए हैं।सीबीआई ने इसके साक्ष्य मिलने के बाद 22 सितंबर को एफआाईआर दर्ज की थी।गाजियाबाद। आयकर विभाग के अपर आयुक्त अमित निगम की 8.01 करोड़ की काली कमाई का पता चला है। इस पर सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर कोर्ट में उनकी काली कमाई के साक्ष्य पेश कर दिए हैं। उन्होंने इस कमाई से संपत्ति खरीदी। सीबीआई ने इसके दस्तावेज जुटा लिए। इनके जरिए अमित पर शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने काली कमाई मुरादाबाद में तैनाती के दौरान अर्जित की। इससे लखनऊ में काफी संपत्ति खरीदी।


इस मामले की जांच सीबीआई के डिप्टी एसपी कमल प्रकाश शर्मा कर रहे हैं। उन्होंने ही कोर्ट के सामने साक्ष्य कोर्ट के सामने रखे। सीबीआई के अनुसार अमित निगम वर्ष एक जनवरी 2008 से तीस जून 2018 तक मुरादाबाद के आयकर विभाग में सहायक आयुक्त उप आयुक्त और अपर आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। फिलहाल वह लखनऊ में तैनात है।

इस दौरान अमित ने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध रूप से 8.01 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की। सीबीआई ने इसके साक्ष्य मिलने के बाद 22 सितंबर को एफआाईआर दर्ज की थी। इसके लिए उनकी कुल आय मालूम की गई। इसके बाद उनकी संपत्ति का पता किया गया। इसमें देखा गया कि आय से अधिक संपत्ति कितनी है। इसी से पता चला कि उन्होंने कितनी काली कमाई की है।
और भी मामलों में जुटाए सुबूत
सीबीआई ने पिछले छह माह में मथुरा और मुरादाबाद में अफसरों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उनके खिलाफ भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किए जाएंगे। मथुरा में 22 सितंबर को छापे के दौरान एनएचएआई की सलाहकार कंपनी के दफ्तर से 84 लाख की नकदी मिली। कंपनी के दो निदेशकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
काली कमाई का हिसाब
दिल्ली के जहांगीरपुरी में 32.22 लाख का फ्लैट अमित के नाम मिला।
लखनऊ में केंद्रीय विहार जानकीपुरम में तीस लाख की जमीन खरीदी।
लखनऊ में आम्रपाली योजना में 4.23 करोड़ रुपये की कोठी मिली।
लखनऊ के इंदिरा नगर में 2.43 करोड़ रुपये की कोठी खरीदी।
लखनऊ में 1.12 करोड़ रुपये की तीन मंजिला कोठी खरीदी थी।