नोएडा सेक्टर-4 इलाके में खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई, धू-धू कर जलने लगी OB वैन

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

नोएडा सेक्टर-4 इलाके में खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई, धू-धू कर जलने लगी OB वैन; देखें Video
Noida Fire: नोएडा में धू-धू कर जलने लगी वैन (Photo- Twitter Video Grab/ ANI)

Fire in Van: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा सेक्टर 4 में सड़क खड़ी गाड़ी में अचानक आग लग गई। इस आग की चपेट में वहां खड़ी कई गाड़ियों भी आ गई। वहीं, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं। फायर बिग्रेड की ओर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना नोएडा के फेज-1 कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है।


कार में आग लगने के वीडियो को एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे कई गाड़िया खड़ी हैं। इस बीच एक गाड़ी में अचानक आग लग जाती है। देखते-देखते ही आगे दूसरी गाड़ी को भी चपेट में ले लेती है। वीडियो में देखने से ऐसा लग रहा है कि ये किसी न्यूज चैनल की ओवी वैन है, जिस गाड़ी में सबसे ज्यादा आग लगी उस पर फोकस न्यूज लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दमकल कर्मी पूरी मुतैदी के साथ आग पर काबू पा लाया है।

29 सितंबर को भी कार में लगी थी आग

दरअसल, 29 सितंबर को नोएडा में एक चलती कार में आग लग गई थी. कार में आग लगने की वजह से ड्राइवर और उसमें सवार दो महिलाएं जान बचाने के लिए कूद पड़ीं थी। दोनों महिलाएं घायल हो गई थीं। तब दमकल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। कार में सवार तीनों लोग एक ही परिवार के थे। ये घटना सेक्टर 15A के फेज-1 के थाना क्षेत्र का था।

यमुना एक्सप्रेस वे पर भी कार में लगी थी आग

बता दें कि इस घटना के ठीक दो दिन पहले यानि 27 सितंबर को यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा जा रही एक एक्सयूवी कार में अचानक आग लग गई थी। आग लगने के बाद कार सवार 4 लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से कूद गए थे। आग लगने की वजह से कार कार जल गई थी।