मेगा हेल्थ कैंप में 220 लोगों ने निशुल्क कराई स्वास्थ्य की जांच

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141 

गाजियाबाद। राजेंद्र नगर सेक्टर-5 स्थित समर्पण देवालय में बुधवार को रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर और आरएचएएम फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य की जांच के लिए निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया। जिसमें सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर करीब डेढ़ बजे तक 220 लोगों ने बीपी, शुगर, एनीमिया, आंख, दांत, हीमोग्लोबिन और कोलेस्ट्रॉल आदि की जांच कराई। स्वास्थ्य की जांच कराने आए लोगों को चिकित्सक के परामर्श के बाद निशुल्क दवाइयां भी दी गई। इससे पहले जिला अस्पताल से डॉ पवन कुमारी, आरएचएएम (RHAM) फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन और रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर की टीम ने संयुक्त रूप से शिविर की शुरुआत की। डॉ पवन कुमारी ने कहा कि लोगों की मदद के लिए रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन की ओर से दूसरा मेगा कैंप लगाया गया। जिसका जरूरतमंद लोगों को फायदा मिल रहा है। शहर के अन्य सामाजिक संगठनों को इनसे प्रेरणा लेकर समाज सेवा के लिए आगे आना चाहिए। रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो मनीषा भार्गव ने कहा कि वैशाली के बाद राजेंद्र नगर में स्वास्थ्य की जांच के लिए दूसरा निशुल्क मेगा कैंप लगा है। इसमें लोगों के बीपी, शुगर, आंख, कोलेस्ट्रॉल की जांच हुई है। इसमें स्वास्थ्य विभाग और इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज की टीम ने भी काफी योगदान दिया। डिस्ट्रिक्ट चेयर रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के  फाउंडर एंड चेयर (आरएचएएम) रो डॉ धीरज कुमार भार्गव  ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर लोगों की मदद के लिए रोटरी क्लब का अभियान जारी है। आगे भी कई तरह की बीमारियों की जांच के लिए शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। डॉ भार्गव ने कहा कि अगर समय रहते व्यक्ति सचेत हो जाए तो गंभीर से गंभीर बीमारियों को भी आसानी से हराया जा सकता है। वहीं, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष रो कुनिका भार्गव ने कहा कि आगे भी इसी तरह के मेगा कैंप लगाकर लोगों की मदद की जाएगी। वहीं, वेट मैनेजमेंट एक्सपर्ट एंड हेल्थ कंसल्टेंट सुरेंद्र सेठी ने भी आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब के इस कार्य की जमकर तारीफ की।


मेगा हेल्थ कैंप में इन्होंने निभाई मुख्य भूमिका

मेगा हेल्थ कैंप में गाजियाबाद सेंट्रल के अध्यक्ष रो प्रदीप गुप्ता, गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष रो कुनिका भार्गव, दिल्ली ईस्ट एंड के अध्यक्ष रो अशोक शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई। वहीं, गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल से डॉ पवन कुमारी के साथ अभय सिंह, आकाश, कमल, कुनाल, मनीष, इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज साहिबाबाद से डॉ राघवेंद्र कुमार, श्रृति, शिवा और आई चेकअप में संजीव गिरी, सद्दाम और निशा ने मुख्य भूमिका निभाई। कैंप के समापन पर डॉ भार्गव ने सभी चिकित्सकों और स्थानीय लोगों का आभार जताया।