इस दिन किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी करेंगे PM मोदी, किसानों का होगा बड़ा सम्मेलन

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

Narendra modi
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 17 और 18 अक्टूबर को कृषि मंत्रालय दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। 17 अक्टूबर को PM किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 16 हजार करोड़ रुपए किसानों में खाते में डालेगे। PM मोदी पूसा के कैंपस में आएंगे।
देश के किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत उनके खाते में 12वीं किस्त आने वाली है। इसको लेकर अब तक की खबर मिल चुकी है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि का 12वीं किस्त किसानों के लिए जारी करेंगे। इसके बाद किसानों के खाते में सीधे 2000 रुपये पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसको लेकर कहा कि पीएम मोदी 17 अक्टूबर को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में दो दिवसीय कार्यक्रम "पीएम किसान सम्मान सम्मेलन" का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी 12वीं किस्त की राशि भी जारी करेंगे। 

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 17 और 18 अक्टूबर को कृषि मंत्रालय दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। 17 अक्टूबर को PM किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 16 हजार करोड़ रुपए किसानों में खाते में डालेगे। PM मोदी पूसा के कैंपस में आएंगे। कैंपस में किसानों का बड़ा सम्मेलन होगा। नरेंद्र सिंह तोमर ने यह भी कहा कि बेमौसम बारिश ने फसलों को प्रभावित किया है। राज्य सरकारें इससे वाकिफ हैं। जहां सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वहां सर्वे किया जा रहा है। केंद्र सरकार किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसान मानसून पर निर्भर हैं, जो अप्रत्याशित है। उन्होंने कहा कि सभी उपायों के बावजूद, किसान प्रकृति पर निर्भर हैं।


बेमौसम बारिश से प्रभावित छोटे किसान

इससे पहले नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि देश के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश से छोटे किसान प्रभावित हुए हैं और उन्हें सरकार की फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंेन कहा कि भारत का कृषि क्षेत्र तथा खेती में नफा-नुकसान प्रकृति पर निर्भर करता है। उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी ने देखा होगा कि बेमौसम बरसात की वजह से छोटे और सीमान्त किसानों को नुकसान हुआ है। तोमर ने कहा कि किसानों के पास सुरक्षा कवच है और उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा मिलता है।