Chanakya Niti: इन लक्षणों से तुरंत कर सकते हैं धोखेबाज और स्वार्थी लोगों की पहचान

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

Chanakya Niti In Hindi: आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में मनुष्य के गुणों और अवगुणों को लेकर बहुत सी बातें बताई हैं। चाणक्य नीति के अनुसार जहां एक गुणी, चतुर और ज्ञानी व्यक्ति का साथ आपके जीवन में बहुत मायने रखता है, वहीं यदि किसी स्वार्थी और धोखेबाज इंसान से आपका पाला पड़ जाए तो वह आपको मुश्किल में डाल सकता है। ऐसे में अपने आसपास के लोगों की पहचान करने की सीख भी चाणक्य नीति देती है। तो आइए जानते हैं आचार्य चाणक्य के अनुसार किन लक्षणों से धोखेबाज इंसान का पता लगा सकते हैं...

chanakya niti, chanakya niti for life, acharya chanakya quotes in hindi, dhokebaaz logo ki pehchan, chanakya neeti quotes, आचार्य चाणक्य के सुविचार, swarthi logo ki pahchan,
चाणक्य नीति के अनुसार जो लोग अपनी बातों को घुमा-फिराकर करते हैं, अक्सर देखा जाता है कि उन्हीं के मन में चोर होता है। ऐसे लोगों आपके सामने कुछ और बोलते हैं तथा पीठ पीछे अलग ही बात करते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए। इन पर कभी भरोसा न करें। क्योंकि जो लोग सीधे और स्पष्ट तरीके से अपने मन की हर बात कहते हैं वह कभी किसी को धोखा नहीं दे सकते। यानी ऐसे लोगों का दिल साफ होता है। ऐसे व्यक्ति कभी भी अपने मित्र का अहित नहीं चाहते।


आचार्य चाणक्य कहते हैं कि एक धोखेबाज व्यक्ति आपसे आवश्यकता के समय पैसे तो उधार ले लेता है परंतु जब लौटाने की बात आती है तो उसके पास टालने के कई बहाने भी होते हैं। ऐसे लोग बचने के लिए आपको नजरअंदाज करना शुरू कर देते हैं। इसलिए इन लोगों की नियत और स्वभाव को पहचानकर जितना जल्दी हो सके इनसे पीछा छुड़ा लें क्योंकि ये लोग आपको धोखा कभी भी दे सकते हैं और इनके कारण आप खुद मुसीबत में फंस जाते हैं।अगर कोई व्यक्ति आपके काम के समय मदद करने में आनाकानी करता है तो समझ लीजिए कि ये लोग कभी भी आपके शुभचिंतक नहीं हो सकते। ये कभी भी मुसीबत के समय आपके काम नहीं आएंगे। ऐसे स्वार्थी और धोखेबाज लोग केवल अपनी भलाई ही सोचते हैं। इसलिए इन लोगों का साथ छोड़ने में ही समझदारी है।