आयकर छापेमारी के बाद मीडिया फाउंडेशन का विदेश से पैसा लेने से इनकार

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

Special Force

आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से हाल ही में छापेमारी का सामना कर चुके इंडीपेंडेंट एंड पब्लिक स्प्रिटेड मीडिया फाउंडेशन (आईपीएसएमएफ) ने अपने कामकाज को पूरी तरह व्यवस्थित बताते हुए विदेश से पैसा लेने संबंधी खबरों का खंडन किया।

आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से हाल ही में छापेमारी का सामना कर चुके इंडीपेंडेंट एंड पब्लिक स्प्रिटेड मीडिया फाउंडेशन (आईपीएसएमएफ) ने अपने कामकाज को पूरी तरह व्यवस्थित बताते हुए विदेश से पैसा लेने संबंधी खबरों का खंडन किया। आईपीएसएमएफ प्रमुख टीएस निनान ने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि अधिकारी फाउंडेशन के बेंगलुरु स्थित कार्यालय का सर्वेक्षण करने सात सितंबर को आए और यहां सुबह तक रहे।

उन्होंने कहा कि फाउंडेशन को पूरा विश्वास है कि उसका कामकाज पूरी तरह व्यवस्थित है।निनान ने कहा,“आयकर सर्वेक्षण पर रिपोर्टिंग करने वाले कुछ मीडिया संस्थानों ने इसे विदेश से पैसा लेने और राजनीतिक दलों का वित्त पोषण करने से जोड़ा। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि फाउंडेशन को किसी भी स्तर पर विदेश से कोई पैसा नहीं मिला और इसने केवल मीडिया संस्थाओं को वित्त पोषित किया है।”


उन्होंने कहा, ‘‘फाउंडेशन स्वतंत्र और जन-उत्साही मीडिया का समर्थन करने के अपने मिशन में विश्वास करता है, और अपना काम जारी रखने का इरादा रखता है।’’ आईपीएसएमएफ के अध्यक्ष के अनुसार आयकर अधिकारियों ने फाउंडेशन के कागजात और रिकॉर्ड देखे और सवाल पूछे। अधिकारियों ने तीन वरिष्ठ स्टाफ सदस्यों के बयान लिए और सभी लैपटॉप और मोबाइल फोन डेटा की क्लोनिंग के लिए ले गए और बृहस्पतिवार को वापस कर दिया।