कुत्तों को पार्क में टहलाने पर पाबंदी

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141


गाजियाबाद। हाल ही में लिफ्ट और पार्क में बच्चों पर कुत्तों के हमलों की घटनाओं के बाद शहर की सोसायटियों में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। किसी आरडब्ल्यूए ने कुत्तों को प्रशिक्षित कराना अनिवार्य कर दिया है तो किसी ने पार्क में टहलाने पर पाबंदी लगा दी है। लिफ्ट में कुत्ते को तभी ले जाया जा सकेगा, जब वह खाली हो। सबसे ज्यादा जोर कुत्तों का नगर निगम में पंजीकरण कराने पर है। कुत्ता पालने वालों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।

एनएच-9 आदित्य वर्ल्ड सिटी और राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटियों ने लिफ्ट या फिर सार्वजनिक स्थानों पर घुमाते वक्त कुत्तों के मुंह पर जालीदार मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। लिफ्ट में एक से अधिक व्यक्ति होने की दशा में लोग कुत्ते को लेकर नहीं चढ़ सकेंगे। आठ हजार की आजादी वाली महागुनपुरम सोसायटी ने सार्वजनिक स्थानों, बेसमेंट और कॉमन क्षेत्रों में कुत्तों के घुमाने पर रोक लगा दी है।

आदित्य वर्ल्ड की लग्जुरिया एस्टेट सोसायटी ने पार्क में कुत्तों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। राजनगर एक्सटेंशन स्थित बालमुकंदा रेजीडेंसी सोसायटी एओए की ओर हिंसक हो रहे कुत्तों को नियंत्रित करने के लिए उनकी कुशल प्रशिक्षक से ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। पंजीकरण और टीकाकरण के बाद उसका प्रमाणपत्र मेंटेनेंस कार्यालय में जमा कराना होगा।

फेडरेशन ने जारी की गाइडलाइन
इंदिरापुरम। फेडरेशन ऑफ एओए के संरक्षक आलोक कुमार ने जारी गाइडलाइन के बारे में बताया कि लिफ्ट खाली होने पर ही उसमें कुत्ते को ले जाया जा सकेगा। सोसायटी में आवारा कुत्ते प्रवेश न कर सकें, इसके लिए सभी सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड को सचेत किया गया है। सोसायटी में आवारा कुत्ते यदि प्रवेश करते हैं तो इसकी जवाबदेही सुरक्षा कर्मियों पर होगी।
- कुत्ते का पंजीकरण कराने के बाद एओए मेंटेनेंस कार्यालय में पंजीकरण की एक कॉपी जमा करनी होगी। समय-समय पर टीकाकरण भी अनिवार्य है।
- पालतू कुत्ते किसी भी समय सोसायटी के सार्वजनिक क्षेत्र पार्क, लॉबी, लिफ्ट, पार्किंग और सड़क पर न घूमें।
- यदि किसी का कुत्ता सोसायटी के किसी इलाके में गंदगी करता है तो मालिक को वहां की सफाई करानी होगी।
महागुनपुरम सोसायटी के एओए अध्यक्ष यशपाल यादव का कहना है कि सोसायटी के लोगों की सुरक्षा के लिए 10 सूत्रीय दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कुत्ता पालने वालों को सफाई के लिए प्रतिमाह 100 रुपये जमा कराने होंगे। सोसायटी के पीछे क्षेत्र में जल्द एक ऐसी जगह निर्धारित की जाएगी, जहां कुत्तों को ले जाया जा सके।
आदित्य वर्ल्ड सिटी स्थित लग्जुरिया एस्टेट सोसायटी के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि कुत्तों को अब बच्चे नहीं बड़े व्यक्ति ही संभालें, इसकी हिदायत दी गई है। कुत्तों के पंजीकरण और टीकाकरण पर कड़ाई से नजर रखी जा रही है। इसे लेकर रविवार को बैठक बुलाई गई है।