वाट्सएप डीपी में जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की फोटो लगाकर मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता से ठगी का प्रयास किया

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद में मुख्य अभियंता से ठगी की कोशिश।
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का जज बनकर राजनगर एक्सटेंशन में होटल का नक्शा पास कराने की कोशिश करने वाले आरोपित अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सके हैं, लेकिन जीडीए अधिकारी से फिर से ठगी का प्रयास किए जाने मामला सामने आ गया। वाट्सएप डीपी में जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की फोटो लगाकर मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता से ठगी का प्रयास किया गया।

मुख्य अभियंता ने मामले की जानकारी उपाध्यक्ष को दी तो उन्होंने तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए। मुख्य अभियंता की शिकायत पर सिहानी गेट थाना पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।


जानें क्या है मामला

मंगलवार सुबह जीडीए मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता ने वाट्सएप पर एक नंबर से मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने खुद को जीडीए उपाध्यक्ष बताते हुए गूगल-पे अकाउंट में उनकी तरफ से रकम ट्रांसफर करने की बात कही। उपाध्यक्ष के दोनों मोबाइल नंबर पहले से मुख्य अभियंता के पास थे।

इसके मद्देनजर पहली दफा में ही उन्हें शक तो हुआ, लेकिन वाट्सएप प्रोफाइल डीपी में जीडीए उपाध्यक्ष की फोटो व ट्रू कालर पर राकेश कुमार सिंह नाम देख उन्होंने उपाध्यक्ष से पूछना जरूरी समझा।

शिकायत पर हटा दी फोटो

उन्होंने जीडीए उपाध्यक्ष को फोन किया तो उक्त मैसेज के संबंध में पूछा तो उपाध्यक्ष ने कोई मैसेज न भेजने की बात कही और उन्हें तुंरत अपने पास जीडीए उपाध्यक्ष कार्यालय में बुला लिया। इसी दौरान जालसाज ने फिर से मैसेज भेजा तो मुख्य अभियंता ने जीडीए उपाध्यक्ष के पास बैठे होने और एफआईआर दर्ज कराने के संबंध में मैसेज भेजा। इसी के तुंरत बाद जालसाज ने डीपी से जीडीए उपाध्यक्ष की फोटो हटा ली।