गाजियाबाद के आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाने की तैयारी

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 983711714

गाजियाबाद के स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाएंगे हेल्थ एटीएम
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन : गोरखपुर के बाद गाजियाबाद के आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाने की तैयारी तेज हो गई है। इनमें से छह स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाने को जमीन फाइनल कर दी गई है। इस संबंध में डीएम राकेश कुमार सिंह ने सीएसआर फंड के तहत 8 कंपनियों को हेल्थ एटीएम लगाने एवं उनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी सौंप दी है। इसके लिए सीडीओ विक्रमादित्य को नोडल बनाया गया है

सीएमओ डा. भवतोष शंखधर स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों और टेली मेडिसिन की सुविधा देने वाले चिकित्सकों का विवरण तैयार करेंगे। पता चला है कि हेल्थ एटीएम का उद्घाटन गाजियाबाद आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कराए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।


पहले चरण में इन स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेंगे हेल्थ एटीएम

स्वास्थ्य केंद्र रोज की ओपीडी जिला एमएमजी अस्पताल में 4000, संयुक्त जिला अस्पताल में 1200, सीएचसी लोनी में 800, सीएचसी डासना में 900, सीएचसी मुरादनगर में 850, सीएचसी मोदीनगर में 900, पीएचसी भोजपुर में 500, यूपीएचसी खोड़ा में 700 एटीएम लगाए जाएंगे।

दूसरे चरण में इन स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेंगी हेल्थ एटीएम

यूपीएचसी करहैडा, सादिकनगर, घूकना, अटौर, विजयनगर, पंचवटी, भोपुरा, पसौंडा, राजबाग,वसुंधरा, महाराजपुर, शास्त्रीनगर, बम्हैटा, लोनी, वेदविहार, डीएलएफ, लालबाग, बीएलएस, हरसांव, कैलाभट्टा, भोवापुर, मकनपुर, मिर्जापुर, राजनगर, पुलिस लाइन, अर्थला में हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे।

हेल्थ एटीएम की खासियत

इस एटीएम पर मरीज के खून का नमूना लेने को लैब टेक्नीशियन उपस्थित रहेगा। नमूना डालने के तीन से पांच मिनट के भीतर हेल्थ एटीएम सेहत संबंधी 59 प्रकार जांच रिपोर्ट दे देगी। इनमें टीएलसी, डीएलसी, हीमोग्लोबिन , लिपिड प्रोफाइल,डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, मधुमेह और एचआइवी जांच रिपोर्ट तुरंत जारी होगी। ईसीजी, रक्तचाप, मेटाबालिक एज,पल्स रेट, आक्सीजन की मात्रा, मोटापा की जांच, बाडीफैट और डिहाइड्रेशन की जांच एटीएम द्वारा बिना खून का नमूने लिए ही की जाएगी। जांच रिपोर्ट ई-मेल पर भेजने की सुविधा भी रहेगी। हेल्थ एटीएम पर टेली मेडिसिन के माध्यम से चिकित्सक से परामर्श भी ली जा सकेगी।

वर्जन

हेल्थ एटीएम लगने से सेहत संबंधी जांच अत्याधुनिक तरीके से हो सकेंगी। पहले चरण में जिले के आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाने को लेकर डीएम स्तर से पूरी योजना तैयार करा ली गई है। सीडीओ की देखरेख में हेल्थ एटीएम स्थापित की जाएंगी। दूसरे चरण में 26 स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाने को जमीन तलाशी जा रही है।