आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब ने तीन जगह लगाए कोविड वैक्सीनेशन बूस्टर डोज कैंप

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

बूस्टर डोज महाअभियान में 290 लोगों ने ली सतर्कता डोज



गाजियाबाद। 
रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ईस्ट एंड और रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन ने आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में तीन अलग-अलग जगह पर बूस्टर डोज के लिए कैंप लगाए। इंटरेक्ट क्लब ऑफ लॉट्स वैली इंटरनेशनल स्कूल नोएडा और भार्गव समाज समिति के सहयोग से साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 के साहिबाबाद इंडस्ट्रियल ऑफिस, वैशाली सेक्टर-4 मार्केट की स्पर्श सोसायटी और साहिबाबाद के पायनियर कॉम्प्लेक्स में बूस्टर डोज के लिए शिविर लगा। तीनों शिविर में करीब 290 लोगों ने सतर्कता डोज की खुराक ली। स्वास्थ्य विभाग, रोटरी क्लब के सदस्यों और आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने शिविर की शुरुआत करते हुए लोगों को कोरोना वैक्सीन और बूस्टर डोज के लिए जागरूक किया। रोटरी क्लबों के साथ ही साहिबाबाद प्राइमरी हेल्थ सेंटर ने भी महाअभियान में मुख्य भूमिका निभाई। रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो मनीषा भार्गव और गाजियाबाद सेंट्रल से प्रदीप गुप्ता ने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना की दोनों डोज ले रहे हैं उन्हें कोविड शील्ड और को वैक्सीन की बूस्टर डोज दी गई। इसके साथ ही अपने स्टाफ और घर पर काम करने वाले लोगों को बूस्टर डोज लगवाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बूस्टर डोज जरूरी है और लोगों की सुविधा के लिए निशुल्क डोज लगाई जा रही है। साहिबाबाद स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ आदित्य सिसोदिया ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब के इस महाअभियान की जितनी तारीफ की जाए वह कम होगी। उन्होंने कहा कि ये संस्थाएं समाज को समर्पित होकर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कार्य कर रही हैं। शहर की अन्य संस्थाओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर आगे आना चाहिए। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बूस्टर डोज महाअभियान की शुरुआत हुई है ताकि अधिक से अधिक ऐसे लोगों को बूस्टर डोज दी जा सके जिन्होंने कोरोना संक्रमण की दोनों खुराक ली है। इसके साथ लोगों से अपील की गई कि बूस्टर डोज लेने में जरा भी कोताही न बरतें। कोरोना वैक्सीन की भांति बूस्टर डोज को भी जिम्मेदारी के साथ लगवाएं। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष रो कुनिका भार्गव ने बताया कि रोटरी क्लब ने आरएचएएम फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बूस्टर डोज महाअभियान चलाया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा मिल सके। रो कुनिका ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बूस्टर डोज को लेकर जो संदेह उसे केंद्र पर आकर चिकित्सकों की सलाह से दूर करें। कोरोना संक्रमण की दोनों डोज लेने के बाद बूस्टर डोज बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए बूस्टर डोज को लेकर जरा भी कोताही न बरतें। साहिबाबाद के पार्षद हिमांशु चौधरी ने कहा कि कोविड बूस्टर डोज कैंप में आकर लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूक हो रहे हैं। इसके साथ ही बूस्टर डोज लगवाने के लिए शिविर में आ रहे हैं। बूस्टर डोज महाअभियान का लोगों को फायदा मिल रहा है। साहिबाबाद इंड्रस्टियल एसोसिएशन के पदाधिकारी चरणजीत सिंह ने रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन के इस महाअभियान की प्रशंसा की। बूस्टर डोज महाअभियान में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रो वरुण शर्मा और डॉ सचिन भार्गव ने मुख्य भूमिका निभाई। इस मौके पर रो मयंक भार्गव, रो संजय गर्ग, रो अपूर्व राज, रो पंकज मित्तल, रो दयानंद शर्मा, रो अशोक शर्मा, रो यतींद्र कालरा, रो सोनाक्षी बंसल, रो अनिल छाबरा, रो तान्या आदि मौजूद रहे।
----