हिंडन से अयोध्या, प्रयागराज और लखनऊ के लिए जल्द ही फ्लाइट शुरू होगी

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

Ghaziabad News: इससे उत्तर प्रदेश में पर्यटन उद्योग में पंख लगने की उम्मीद है।साहिबाबाद, आशीष वाल्डन

। दिल्ली से शिमला की उड़ान सेवा शुरू होने के बाद हिंडन से अयोध्या, प्रयागराज और लखनऊ के लिए जल्द ही फ्लाइट शुरू होगी। इससे उत्तर प्रदेश में पर्यटन उद्योग में पंख लगने की उम्मीद है। हवाई सेवा शुरू होने से शिमला में भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। दिल्ली-शिमला उड़ान सेवा बंद होने से पहले शिमला में प्रति वर्ष सात से आठ लाख सैलानी आते थे।


उड़ान सेवा बंद होने के बाद सैलानियों की संख्या में कमी आई। यदि लखनऊ, अयोध्या और प्रयागराज के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाती है तो उत्तर प्रदेश में भी पर्यटन उद्योग को पंख लग जाएंगे। लखनऊ राजधानी होने के कारण गाजियाबाद तथा नोएडा सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी की आवाजाही होती है।

जनरल वीके सिंह ने उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों लिए हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान सेवा एक वर्ष के भीतर शुरू करने का दावा किया है। वर्तमान में हिंडन एयरपोर्ट से दो शहरों के लिए उड़ान सेवा है। कर्नाटक के कलबुर्गी और हुबली के लिए नियमित उड़ान हैं। यहां जल्द ही अयोध्या, नासिक और कुशीनगर के लिए भी उड़ान प्रस्तावित है। एक साल बाद इन शहरों के लिए उड़ान शुरु होने की उम्मीद।

अयोध्या में उड़ान सेवा शुरू होने का सबको को इंतजार है। धार्मिक यात्रा के लिए श्रद्धालु काफी समय से अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू कराने की मांग कर रहे हैं।

बढ़ाई जाएगी विमान पार्किंग

जनरल वीके सिंह ने कहा अन्य शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू होने से पहले हिंडन एयरपोर्ट पर विमान पार्किंग पढ़ाने की जरूरत पड़ेगी। भविष्य में हिंडन एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग को बढ़ाया जाएगा लेकिन एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।

वर्षा में गिरा बंकर

 हिंडन एयरपोर्ट के गेट पर सुरक्षा के लिए रेत की बोरी से बंकर बनाया गया है। वर्षा में यह बंकर ढह गया है। हालांकि इससे सुरक्षा व्यवस्था को पहले से ज्यादा पुख्ता कर दिया है। सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं की जा रही है। एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए 24 घंटे जवान तैनात हैं। एयरपोर्ट पर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कड़ी चेकिंग से गुजरना होता है। गेट पर संदिग्धों पर नजर रखी जाती है।