पर्यावरण संस्थान, कोसी-ंउचयकटारमल, अल्मोड़ा द्वारा विज्ञान को हिंदी से जोड़ने का भरसक प्रयास

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141



कोसी कटारमल, अल्मोड़ा.
गोविन्द बल्लभ पन्त रा-ुनवजयट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी कटारमल, अल्मोड़ा द्वारा 14-ं28 सितम्बर 2022 तक चलाए जा रहे हिन्दी पखवाड़े के तहत आज हिन्दी भा-ुनवजयाी अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए नोटिंग/ड्राफिं्टग प्रतियोगिता का आयोजन, संस्थान की राजभा-ुनवजया समिति के सदस्य श्री महे-रु39या चन्द्र सती द्वारा किया गया। इस क्रम में अब तक क़्िवज, निबन्ध, हिन्दी मानक वर्तनी तथा अनुवाद प्रतियोगिताओ का आयोजन संस्थान की राजभा-ुनवजयाा समिति के सदस्यों डा. वसुधा अग्निहोत्री, डा. सुबोध ऐरी तथा श्री महे-रु39या चन्द्र सती द्वारा कराया जाचुका है, जिसमे संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा -रु39याोधार्थियों ने ब-सजय़-ंउचयच-सजय़कर प्रतिभाग किया और राजभा-ुनवजयाा हिन्दी के प्रति अपनी जागरूकता दिखायी। ज्ञात है कि 28 सितम्बर 2022 तक चलने वाले इस पखवाड़े में प्रतिव-ुनवजर्या की भांति इस व-ुनवजर्या भी संस्थान द्वारा हिन्दी मानक वर्तनी, अनुवाद, नोटिंग-ंउचयड्राफिं्टग, क़्िवज, निबन्ध, हिन्दी टंकण, सुलेख, हिन्दी वाद-ंउचयविवाद प्रतियोगिता और स्वरचित हिन्दी कविता प्रतियोगिता के माध्यम से सभी को हिन्दी के अधिक से अधिक प्रयोग हेतु तथा राजभा-ुनवजयाा को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने तथा अपने सभी दैनिक कामकाज में हिन्दी के उत्तरोत्तर प्रयोग का भरसक प्रयास किया जायेगा।