परिषद ने शैक्षणिक कलेण्डर किया जारी, नहीं लगी कक्षाएं, छात्रों में मायूसी

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने नए सत्र का शैक्षणिक कलेण्डर जारी किया था। इस हिसाब से गत सोमवार से सभी संस्थानों में कक्षाएं शुरू होनी थीं। इसमें तृतीय सेमेस्टर और पंचम सेमेस्टर की कक्षाएं लगनी थीं। लेकिन, 18 जुलाई तक एक बार भी कक्षाएं नहीं लगीं। इसके चलते चार दिन पहले संस्थान पहुंचे छात्र-छात्राओं में मायूसी बनी हुई है।

छात्रों की मानें तो अगर कक्षाएं चलनी नहीं थी तो उन्हें संस्थान बुलाया ही क्यों गया? ऐसे में छात्र-छात्राओं को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज प्रशासन की मानें तो शैक्षणिक कलेण्डर परिषद की ओर से बनाया गया है। परिषद को पता होना चाहिए था कि अभी संस्थान कक्षाएं संपादित नहीं करा पाएंगे। बावजूद इसके परिषद ने प्रत्येक सेमेस्टर में शैक्षणिक दिनों को ध्यान में रखते हुए 105 दिनों को शैक्षणिक कलेण्डर जारी कर दिया। इस लिहाज से अब न्यूनतम शैक्षणिक दिन में ही सत्र चलेगा।

स्पॉट काउंसलिंग बनी समस्या

दरअसल, बुधवार से राजकीय और सहायता प्राप्त संस्थानों में स्पॉट काउंसलिंग कराई जानी है। काउंसलिंग दो दिन चलेगी। वहीं, अभी तक निजी संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया तक पूरी नहीं हो पाई है। प्रदेश भर में करीब सवा लाख सीटें खाली पड़ी है, जिन पर 15 अगस्त तक प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में शैक्षणिक कलेण्डर के हिसाब से तो हजारों छात्र अपने सेमेस्टर के न्यूनतम शैक्षणिक दिन भी पूरे नहीं कर पाएंगे। वहीं, राजकीय और सहायता प्राप्त संस्थानों में दो दिन स्पॉट काउंसलिंग होगी, जिसमें पूरा स्टाफ जुटा है। ऐसे में पढ़ाई करा पाना तो कॉलेज प्रशासन के लिए भी टेढ़ी खीर है।

-कोट-

शैक्षिक कलेण्डर में 90 दिन की कक्षाएं लगनी हैं। कलेण्डर में 105 दिन की कक्षाओं को लेकर बनाया गया है। स्पॉट काउंसलिंग के बाद कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

संजीव कुमार सिंह, सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद।