इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर्स जल्द बदल पाएंगे बीमा एजेंट, कैशलेस इलाज सुविधा देने के लिए बनेगा नया नियम!

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 983711714

LPG कनेक्शन की तरह इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर्स भी जल्द ही बीमा एजेंट बदल पाएंगे। यह सुविधा उन पॉलिसी होल्डर्स के लिए के लिए फायदेमंद होगी, जो अपने एजेंट के व्यवहार से खुश नहीं हैं। वहीं IRDAI कैशलेस इलाज की सुविधा देने के लिए बीमा कंपनियों से नए नियम बनाने के लिए कहा है।

अगर आप अपने इंश्योरेंस एजेंट के व्यवहार से खुश नहीं हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। जल्द ही मोबाइल ऑपरेटर और LPG डिस्ट्रीब्यूटर की तरह देश में इंश्योरेंस पॉलिसी एजेंट बदलने की की सुविधा मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार IRDAI (भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण) जल्द ही ऐसा नियम जारी करने वाला है,जिसके तहत पॉलिसी होल्डर्स खुद से अपने इंश्योरेंस एजेंट बदल पाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नियम कम समय वाले इंश्योरेंस पॉलिसी पर लागू नहीं होगा। यह नियम लंबी अवधि वाली इंश्योरेंस पॉलिसी पर लागू होगा। हालांकि इसके लिए क्या नियम और शर्त होंगे यह आने वाले समय में ही पता चल पाएगा।

insurance-policy-holders-will-soon-be-able-to-change-insurance-agents-a-new-rule-will-be-made-to-provide-cashless-treatment-facility.jpg
IRDAI ग्राहकों को मिलने वाली सुविधा को बेहतर करना चाहता है, जिसके लिए वह एजेंट पोर्टेबिलिटी की सुविधा लाने वाला है। यह सुविधा उन पॉलिसी होल्डर्स के लिए के लिए ज्यादा फायदेमंद होगी, जिनके एजेंट उन्हें सही तरह से पॉलिसी से संबंधित सुविधा नहीं दे पा रहे हैं।

नए एजेंट को इससे क्या होगा फायदा
अगर आप यह सोच रहे हैं कि इंश्योरेंस पॉलिसी का एजेंट पोर्ट करने पर एजेंट को क्या फायदा होगा? तो हम बता दे कि जब आप इंश्योरेंस पॉलिसी का एजेंट चेंज कर लेंगे तो पॉलिसी के प्रीमियम पर मिलने वाला कमीशन नए एजेंट को मिलने लगेगा। इससे नए एजेंट को आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी से फायदा होने लगेगा और आप भी मनपसंद एजेंट बदलकर अपने हिसाब से सुविधा का लाभ ले पाएंगे।
पॉलिसी होल्डर्स के हक में है एजेंट पोर्टेबिलिटी का फैसला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एजेंट पोर्टेबिलिटी की सुविधा प्राइवेट और सरकारी दोनों ही बीमा कंपनियों पर मिलेगी, जिससे दोनों प्रकार की बीमा कंपनियों के एजेंट अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा देंगे। उन्हें डर रहेगा कि अगर वह ग्राहकों को अच्छी सुविधा नहीं देंगे तो ग्राहक बीमा एजेंट चेंज कर लेंगे। इसलिए एजेंट पोर्टेबिलिटी का फैसला पॉलिसी होल्डर्स के हक में रहेगा।
कैशलेस इलाज सुविधा देने के लिए बनेगा नया नियम!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार IRDAI (भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण) ज्यादा से ज्यादा लोगों को हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कैशलेस इलाज की सुविधा देना चाहता है, जिसके लिए उसने बीमा कंपनियों को नया नियम या नई नीति तैयार करने के लिए कहा है। जितना ज्यादा हॉस्पिटल में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलने लगेगी उतनी ज्यादा इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर्स को सुविधा मिल सकेगी।