शिक्षक दिवस: वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

Teachers Day 2022: इस बार शायराना अंदाज में शिक्षकों को दें शुभकामनाएं.
लखनऊ, वन्दना गोविल। Teachers Day 2022 Wishes: भारत एक ऐसा देश है, जहां हर कोई अपने से बड़ों का, अभिभावकों और शिक्षकों का सम्मान करता है। शिक्षक एक बच्चे के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। माता पिता तो बच्चे के जन्मदाता होते हैं, लेकिन शिक्षक उनके जीवन को संवारने के लिए मार्गदर्शित करने का काम करते हैं। शिक्षक आपको किताबी ज्ञान देने के साथ ही भविष्य में क्या करना है, इस बारे में भी सिखाते हैं। अनुशासन, व्यवहार, सही और गलत के बारे में जानकारी देते हैं। विषय विशेष के बारे में शिक्षित करके उन्हें समाज का सामना करने के लिए तैयार करना एक शिक्षक का ही काम होता है।


बच्चे को बोलना तो माता पिता सिखाते हैं लेकिन शब्दों का सही चयन शिक्षक ही सिखाते हैं। शिक्षकों के सम्मान में हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। ऐसे में लखनऊ की रहने वाली समाज सेविका व लेखिका ओम सिंह व गोंडा की रहने वाली शिक्षिका व लेखिका डा. वाटिका कंवल ने शेर लिखा है जिसे आप अपने शिक्षकों को विश करने के लिए भेज सकते हैं। आप चाहे तो सोशल मीडिया पर स्‍टेटस भी लगा सकते हैं। यह वह शेर है जिसे पढ़कर आपके शिक्षक को प्रसन्‍नता जरूर होगी। आइए जानते हैं कुछ कोट्स के बारे में। 

'खुद मोमबत्ती बनकर

ज्ञान का प्रकाश चहुं ओर फैला दे

कच्ची मिट्टी को एक अच्छा

और सच्चा आकार देकर

जो बना दे पक्का कलश

ऐसा अनमोल कुम्हार हैं शिक्षक'

शिक्षक दिवस की बधाई!


'शिक्षक एक टिमटिमाता दिया जो है ज्ञान का प्रसारक

शिक्षक एक भाग्य विधाता जिसका शिष्य से गहरा नाता

कदमों में जिसके शिक्षा का विस्तार, जीवन बना दे शिक्षक वो अवतार।' 

शिक्षक दिवस की बधाई!


जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,

जो करता है वीरों का निर्माण।

जो बनाता है इंसान को इंसान,

ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।

शिक्षक दिवस की बधाई!


एक माला में सैकड़ों मोती

दूजी माला में सैकड़ों फूल

एक टोली में हजारों दोस्त

एक रंगोली में हजारों रंग

एक आरती में सैकड़ों दिए

एक नदिया में हजारों नैया

पर लाखों बच्चों के जीवन को

स्वर्ग बनाने में केवल एक अकेला शिक्षक ही काफी है।

शिक्षक दिवस की बधाई!


सत्य का पाठ जो पढ़ाये,

वही सच्चा गुरू कहलाये,

जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये,

वही सच्चा गुरू कहलाये।

शिक्षक दिवस की बधाई!


दिया ज्ञान का भंडार मुझे

किया भविष्य के लिए तैयार मुझे

जो किया आपने उस उपकार के लिए

नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

डूबते को है सहारा हे गुरू,

दे दिया तिनका सहारा हे गुरू,

जब भी धीरज खो दिया था टूट कर,

हर मुसीबत से उबारा हे गुरू।

शिक्षक दिवस की बधाई!

सत्य और ईमानदारी की राह पर

चलना गुरु हमें सिखाते हैं

मुश्किलों से लड़ कर जीतना

गुरु हमें सिखाते हैं।

शिक्षक दिवस की बधाई!

जल जाता है वो दीये की तरह, 

कई जीवन रौशन कर जाता है

कुछ इसी तरह से हर गुरु, अपना फर्ज निभाता है। 

शिक्षक दिवस की बधाई!! 

jagran

ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है,

लेकिन किताबी ज्ञान को जीवन के

अनुभव के साथ जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं,

वही ज्ञान हमारा जीवन सार्थक बनाता है।

शिक्षक दिवस की बधाई!

'ज्ञान हमें शक्ति देता है, प्रेम हमें पूर्णता देता है।'

'शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें।'