क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

'समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का लें संकल्प'
पंचायत में बालियान खाप के चौधरी व भाकियू के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सभी समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लें, ताकि समाज आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि आजकल युवक-युवतियां लव मैरिज कर रहे हैं जो सामाजिक दायरे को देखते हुए गलत हैं। युवक-युवतियों को शादी परिवार की सहमति के अनुसार ही करनी चाहिए। यह भी कहा कि जब से अदालतों ने कोर्ट मैरिज को स्वीकृति दी है तब से लव मैरिज का प्रचलन बढ़ गया है और समाज पर इसका असर पड़ रहा है। खाप ऐसी शादियों को समर्थन नहीं करती हैं।
'दांगी और चौबीसी खाप एक दूसरे के सहयोगी'
छपरौली खाप चौबीसी के चौधरी सुभाष सिंह ने कहा कि दांगी और चौबीसी खाप एक दूसरे के सहयोगी है। पंचायत में खाप व थांबा चौधरियों ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज में खाप चौधरियों का बहुत बड़ा दायित्व और जिम्मेदारी होती है। खाप चौधरी को आपस में बैर द्वेष को दूर कर सभी का सम्मान और सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए।
दांगी खाप के चौधरी के बुलावे पर हुई पंचायत
दांगी खाप के चौधरी ओमपाल सिंह के बुलावे पर पंचायत में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत, छपरौली की चौबीसी खाप के चौधरी सुभाष चौधरी, धामा खाप के चौधरी जितेंद्र धामा, देशखाप चौधरी के प्रतिनिधि यशपाल सिंह, गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक, तालियान खाप के चौधरी सुधीर तालियान, कालखंड खाप के चौधरी संजय सिंह, धनकड़ खाप के चौधरी बिजेंद्र सिंह, थांबेदार चौधरी ब्रजपाल सिंह, मलकपुर थांबेदार के प्रतिनिधि बलजौर सिंह, लाख थांबा आदि के चौधरियों ने दांगी खाप के चौधरी ओमपाल सिंह को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। मास्टर रणधीर सिंह लुहारी की अध्यक्षता व विनोद के संचालन में हुई पंचायत में डा. संजीव आर्य, प्रमोद खामपुर, हरेंद्र दांगी, चौधरी यादराम आदि मौजूद रहे।