सीएम योगी गंगा किनारे नई राजनीतिक जमीन बनाते नजर आए

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

बिजनौर के कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में उद्यमियों के साथ बैठक करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
बिजनौर, प्रवीण सरीन। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धारा को राजनीतिक तौर पर भी उपजाऊ बना रहे। तीन मंडलों को दौरे में सीएम योगी गंगा किनारे नई राजनीतिक जमीन बनाते नजर आए। उनकी नजर 2019 के लोकसभा चुनाव में हाथ से खिसकी उन सभी सात सीटों पर है जहां के राजनीतिक और जातीय समीकरण आज भी भाजपा के लिए चुनौती हैं। संगठन का भी बढ़ाया भरोसा पश्चिम को बेहद खास मान रहे सीएम योगी ने नए सिरे से व्यूह रचना शुरू की है।


सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर के बाद योगी ने मेरठ और हापुड़ की राजनीतिक जमीन को और उर्वर बनाने का प्रयास किया। बाद में बुलंदशहर, गाजियाबाद और अब बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में संगठन और सरकार के बीच समन्वय का नया बांध बनाया है। पश्चिम का प्रभार सीएम ने स्वयं संभाला है, जिसके बड़े राजनीतिक मायने हैं। उनकी रणनीति को धार देते हुए भाजपा की केंद्रीय इकाई ने बिजनौर के धर्मपाल को जहां प्रदेश संगठन महामंत्री बनाया, वहीं मुरादाबाद के भूपेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पश्चिम को साधने का बड़ा कार्ड खेला।

योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में संगठन और प्रशासन के बीच तालमेल का अभाव था, जिसके नट-बोल्ट को सीएम योगी नए सिरे से कसते नजर आए। बिजनौर के जिला महामंत्री भूपेंद्र ने बताया की समन्वय बैठक में सीएम ने सभी पदाधिकारियों की बातों को अपने हाथ से कागज पर नोट किया जो बड़ा संकेत है। इसी बैठक में सीएम ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह की तारीफ कर स्थानीय समीकरण को भी नई ताजगी दी। धर्म और विरासत का भी समन्वय सीएम योगी के ताबड़तोड़ दोरों की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश राजनीतिक रूप से और बड़ा हो गया है। उन्होंने सहारनपुर में मां शाकुंभरी, मेरठ में हस्तिनापुर और बाबा औघड़नाथ मंदिर, मुजफ्फरनगर में शुक्रतीर्थ, हापुड़ में ब्रजघाट का जिक्र करते हुए विरासत और धार्मिक छोरों को भी छुआ।

सीएम ने बिजनौर दौरे में गंगा तट पर कुटी बनाकर रहे महात्मा विदुर, महाराजा दुष्यंत के पुत्र भरत, मालन नदी और महर्षि कण्व का जिक्र करते हुए साफ कर दिया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्रों को पार्टी अपने एजेंडे में ऊपर रखेगी। सीएम ने मुरादाबाद, बिजनौर और रामपुर को एक साथ रिचार्ज करते हुए चुनाव में सभी लोकसभा सीटों पर जीत का होमवर्क भी दे दिया है।