मायके से तीन लाख रुपये नहीं लाने पर पत्नी के हाथ-पैर बांध, मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुपट्टे से गला दबाकर मारने का प्रयास

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

मेरठ में पति ने हाथ-पैर बांधकर पत्नी के मुंह में ठूंसा कपड़ामेरठ,  प्रवीण सरीन। नौचंदी क्षेत्र के जैदीफार्म में पति ने क्रूरता की सभी हदें पार कर दी। मायके से तीन लाख रुपये नहीं लाने पर पत्नी के हाथ-पैर बांध दिए, मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुपट्टे से गला दबाकर मारने का प्रयास किया। महिला को मृत समझकर पति घर से चला गया। महिला जमीन पर रेंगते हुए गेट तक पहुंची और दरवाजा खटखटाया। पड़ोसियों ने गेट को खोला और महिला के हाथ-पैर खोलकर मुंह से कपड़ा निकाला। महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उस पूरे घटनाक्रम को पड़ोसियों ने मोबाइल में कैद कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

jagran

दो साल पहले हुआ था निकाह 

देहली गेट थाने के खैरनगर निवासी शायदा पत्नी मुस्तफा ने बताया की बेटी अशफिया का निकाह दो साल पहले लिसाड़ी गेट के अहमदनगर निवासी अब्दुल कादिर से हुआ था। कादिर शादी के बाद से ही अशफिया पर तीन लाख रुपये दहेज लाने के लिए दबाव बना रहा था, जिसके चलते दंपती में विवाद हुआ और महिला अपने मायके चली गई। फिर गणमान्य बैठे और अशफिया को कादिर के साथ भेज दिया गया। उसके बाद भी कादिर ने अशफिया का उत्पीड़न जारी रखा। 


रविवार को फिर से हुआ था दंपती में विवाद 

दो महीने पहले कादिर नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदीफार्म में किराए पर रहने लगा। वह लगातार तीन लाख की मांग करता रहा। रविवार को फिर से दंपती में विवाद हुआ। उसके बाद कादिर ने अशफिया के हाथ क्रूरता की। पड़ोसियों के सूचना देने के बाद मायके पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए और पति व ससुरालियों के खिलाफ नौचंदी थाने में तहरीर दी।

इन्‍होंने कहा 

महिला के मायके पक्ष की तहरीर पर नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

पीयूष सिंह, एसपी सिटी