सोने-चांदी की कीमतों में हुआ इजाफा

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। सोमवार को सोने के दामों में 113 रुपए इजाफा हुआ है, तो वहीं चांदी के दामों में 428 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। इनके दामों में उछाल नजदीक आ रहे पितृ पक्ष के चलेत हुआ है।

भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी की कीमत में तेजी आई है। आज सोने और चांदी, दोनों के रेट्स बढ़ गए हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार आज सोना 113 रुपये बढ़कर 50,985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,872 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वही दूसरी तरफ सोने की तर्ज पर चांदी भी 428 रुपये उछलकर 53,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

Gold and silver price Increased, Gold gains Rs 113; silver jumps Rs 428
मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 50,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना संबंधित शहरों में 46,650 रुपये पर कारोबार कर रहा है। दिल्ली में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना क्रमश: 51,050 रुपये और 46,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चेन्नई में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना क्रमश: 51,510 रुपये और 47,220 रुपये पर कारोबार कर रहा है। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में एक किलो चांदी 52,500 रुपये पर कारोबार कर रही थी. चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और केरल में चांदी 58,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।

पिछले हफ्ते में सोना और चांदी सस्ते हुए थे और त्योहारी सीजन में खरीदारी का मौका बन रहा था। अब जब देश में पितृ पक्ष की तारीख नजदीक आ रही है तो सोने की खरीदारी में भी उछाल देखा जा रहा है क्योंकि पितृ पक्ष के दौरान हिंदू मान्यता के अनुसार सोना-चांदी व अन्य वस्तुओं की खरीदारी नहीं की जाती है।