ज्योतिष: पूजा के दौरान सिर ढकना है जरूरी, जानें क्या है इसके पीछे की धार्मिक मान्यता

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

हिन्दू धर्म शास्त्रों में पूजा-पाठ को महत्व दिया गया है। वहीं पूजा के दौरान कुछ खास नियमों का पालन करना भी जरूरी माना गया है। मान्यता है कि स्त्री हो या पुरुष दोनों को पूजा के दौरान अपना सिर जरूर ढकना चाहिए। आइए जानते है इसके पीछे का कारण..

हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ को लेकर बहुत से नियम बताए गए हैं। पूजा करने के समय, विधि और तरीके से लेकर हर चीज का पालन करना आवश्यक माना गया है। वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूजा-पाठ करते समय महिलाओं को साड़ी के पल्लू या दुपट्टे से और पुरुषों को किसी रुमाल से अपने सिर को ढकना बेहद जरूरी होता है अन्यथा आपकी पूजा अधूरी मानी जाती है। पूजा-पाठ करते समय सिर ढकने की परंपरा सदियों पुरानी है। तो आइए जानते हैं इसके पीछे की धार्मिक मान्यताएं ...

astrology, jyotish shastra, religion, sir dhak kar puja karne ke fayde, puja karne ke niyam, why we cover head during pooja, पूजा करते समय सिर क्यों ढका जाता है,
पूजा के दौरान सिर ढकना क्यों है जरूरी?


हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार जब भी कभी आप पूजा करें उस वक्त सिर ढकने से यह भगवान के प्रति आपके सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इसके अलावा शास्त्रों में कहा गया है पूजा के दौरान व्यक्ति का मन इधर-उधर न भटके इसके लिए भी आपको सिर ढक कर पूजा करनी चाहिए। वहीं इसके एक अन्य कारण यह माना जाता है कि पूजा के दौरान आपके शरीर में बालों के माध्यम से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और कभी-कभी आपके बाल पूजा स्थल व सामग्री पर गिर जाते हैं तो वह अशुद्ध हो जाती है। इसलिए भी पूजा के समय अपना सिर ढकना चाहिए। इससे आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।