अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन की पार्टी से गाजियाबाद की सबा हैदर डूपेज काउंटी बोर्ड के लिए उम्मीदवार

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

जागरण से खास बातचीत में सबा ने बताया कैसे इस चुनाव को जीतने की तैयारी कर रहीं।
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी से डूपेज काउंटी बोर्ड के लिए गाजियाबाद की सबा हैदर प्रत्याशी हैं। मतदान छह नवंबर को होना है, जिसमें अभी करीब दो माह का समय है, लेकिन उन्होंने चुनावी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। शिकागो में उन्होंने भारतीय महावाणिज्य दूत अमित कुमार और सुरभि कुमार से शिष्टाचार भेंट की। चुनाव में बढ़त बनाने के लिए पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने जनसंपर्क और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाना शुरू कर दिया है।


सबा अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से हैं पढ़ीं 

शहर के राम चमेली चड्ढा गर्ल्स कालेज से बीएससी में गोल्ड मेडल हासिल करने बाद सबा हैदर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमएससी वन्य जीव विज्ञान में डिग्रीधारक हैं। शादी के बाद वह अमेरिका के शिकागो चली गई थी। वह वहां योग शिक्षकों को प्रशिक्षण देती हैं। वह गत वर्ष स्कूल बोर्ड का चुनाव लड़ीं और अब अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन की पार्टी से डूपेज काउंटी बोर्ड के लिए उम्मीदवार बनाई गई हैं।

पांच जिले के 10 लाख वोटर के लिए है संघर्ष

प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्होंने डूपेज के अंतर्गत पांच जिलों के करीब 10 लाख वोटर तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पहुंचना शुरू कर दिया है।

ईमानदारी से कर रहीं काम

भारतीय मूल की सबा हैदर के साथ डूपेज में रहने वाले भारतीय मूल के अलावा एशियाई और यूरोपियन देशों के लोग भी जुड़ रहे हैं। सबा हैदर बताया कि सामाजिक कार्याें में उनके साथ जुड़े हर वर्ग व मूल के लोग जनसंपर्क के साथ इंटरनेट मीडिया पर भी सक्रिय हैं। आगामी कार्य योजनाओं और कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी के साथ अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं।