अग्निकांड से बचने के सबसे खराब इंतजामों वाले 619 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद, आशीष वाल्डन आग लगने के हादसे आए दिन हो रहे हैं, इसके बावजूद गाजियाबाद में अस्पताल, होटल और उद्योग अग्निकांड से बचने के लिए सुरक्षा इंतजाम नहीं कर रहे। जनवरी से 15 अगस्त 2022 तक अग्निशमन विभाग ने संवेदनशील श्रेणी की 1787 इमारतों का निरीक्षण किया, इनमें से सिर्फ 704 इमारतों में ही आग बुझाने के इंतजाम मिले। 1083 प्रतिष्ठानों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं मिले, इनमें से सबसे खराब इंतजामों वाले 619 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए हैं।



अग्निशमन सुरक्षा के मानकों को ठेंगा दिखाने वालों में सबसे ज्यादा औद्योगिक प्रतिष्ठान हैं। अग्निशमन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक विभागीय अधिकारियों ने इस अवधि में 918 उद्योगों का निरीक्षण किया, इनमें 285 उद्योगों को नोटिस जारी किया गया। जनवरी से अगस्त तक की अवधि में 206 अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। इनमें 152 को नोटिस दिया गया। 118 होटलों में से सिर्फ 38 में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम मिले, बाकी 80 होटलों को भी नोटिस जारी किया गया है। इनके अलावा 462 आवासीय भवनों में से 190 इमारतों में भी अग्निकांड से निबटने के लिए इंतजाम ठीक नहीं मिले। इनमें से 102 भवन मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं।

ऑडिट और कार्रवाई का ब्यौरा
भवन निरीक्षण पूरे इंतजाम अपूर्ण इंतजाम नोटिस जारी
अस्पताल 206 54 152 152
होटल 118 38 80 80
उद्योग 918 302 616 285
मॉल-मल्टीप्लेक्स 24 24 00 00
सरकारी भवन 59 14 45 --
आवासीय भवन 462 272 190 102
अग्निशमन विभाग ने 15 अस्पतालों का किया निरीक्षण

आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम ने सोमवार को जनपद के अस्पताल, नर्सिंग होम व होटल का निरीक्षण किया। सीएफओ सुनील सिंह ने बताया कि वैशाली, वसुंधरा, साहिबाबाद, इंदिरापुरम व कोतवाली क्षेत्र के 15 अस्पताल व दो होटलों का निरीक्षण किया गया। सभी जगहों पर अग्निशमन उपकरणों की जानकारी की गई। उपकरणों के संचालन और रखरखाव को परखा गया। सुरक्षा कर्मी व स्टाफ को उपकरणों के प्रयोग के बारे में भी विस्तार से बताया गया। सभी को आपात स्थिति में बाहर निकलने के तरीकों से भी अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर निर्देश भी दिए गए।