56 पुलिस चौकियों के प्रभारी बदल दिए गए

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 983711714

Ghaziabad Police Transfer: कुल 58 दारोगा के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।गाजियाबाद, आशीष वाल्डन। Ghaziabad Police Transfer: एसएससी मुनिराज जी ने शनिवार सुबह 56 पुलिस चौकियों के प्रभारी बदल दिए हैं। कुल 58 दारोगा के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। जिनमें से एक चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है और एक को चौकी से थाना भेजा गया है।


गैर जनपदों में तबादले और कुछ दारोगा के इंस्पेक्टर बनने के कारण कई पुलिस चौकी खाली चल रही थी। अब गाजियाबाद की लगभग सभी चौकियों पर प्रभारी तैनात कर दिए गए हैं। थाना निवाड़ी, मधुबन बापूधाम, लिंक रोड व टीला मोड़ को छोड़ दें तो शहर और देहात के सभी थानों की 90 प्रतिशत से अधिक चौकियों के प्रभारी इधर से उधर कर दिए गए हैं।

एसएसपी ने बताया कि विनोद कुमार को नगर कोतवाली की बजरिया चौकी, धर्मवीर सिंह को माडल टाउन चौकी, विनोद कुमार मिश्र को सिविल लाइन चौकी, राकेश शर्मा को डासना गेट चौकी, देवेंद्र सिंह को थाना विजय नगर की बाइपास चौकी, अनुराग सिंह को विजयनगर सेक्टर-9 चौकी, रामप्रताप राघव को क्रासिंग रिपब्लिक चौकी, योगराज सिंह को जल निगम चौकी, सरवन कुमार गौतम को गोशाला चौकी, अजय कुमार सिंह को थाना सिहानी गेट की लोहिया नगर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

लोकेंद्र सिंह को नासिर पुर फाटक चौकी, सुशील कुमार को पटेल नगर चौकी, प्रदीप कुमार को दयानंदनगर चौकी, संतोष कुमार को नेहरूनगर चौकी, रविता चौधरी को थाना नंदग्राम की मोरटा चौकी, पवेंद्र सिंह को नंदग्राम चौकी, विशाल सिंह को सिहानी चुंगी चौकी, राजेश बाबू को थाना लोनी बार्डर की लोनी बार्डर चौकी, संजीव कुमार को इंद्रापुरी चौकी, रणधीर सिंह को लालबाग चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

बाबूराम को थाना ट्रानिका सिटी की सिग्नेचर सिटी चौकी, भरत सिंह परिहार को विजय विहार चौकी, मुकेश कुमार को मंडोला चौकी, सतीश चंद्र को थाना मोदीनगर की सहाबनगर चौकी, अशोक कुमार को कादराबाद चौकी, ओम प्रकाश बघेल को मोदीनगर बस अड्डा चौकी, दिनेश कुमार को भोजपुर की अतरौली चौकी, महेंद्र प्रताप सिंह को थाना कविनगर की अवंतिका चौकी, डा. रामसेवक को राजनगर सेक्टर-3 चौकी, महाराज सिंह बघेल को कचहरी चौकी, अशोक कुमार को लोहा मंडी चौकी, अनिल कुमार को थाना इंदिरापुरम की वसुंधरा चौकी की कमान दी गई है।

कृष्ण कुमार शर्मा को अभय खंड चौकी, ध्रुव नारायण सिंह को शिप्रा चौकी, हरबीर सिंह को रामप्रस्था चौकी, रुस्तम सिंह को थाना खोड़ा की प्रगति विहार चौकी, जय सिंह को खोड़ा गांव चौकी, संजीव यादव को खोड़ा बीरबल चौकी, सुनील कुमार शर्मा को थाना साहिबाबाद की राजेंद्र नगर चौकी, हरेंद्र मलिक को मोहन नगर चौकी, इजहार अली खां को पाइप मार्केट चौकी, सौरभ कुमार को सीमा चौकी, अमित शर्मा को शहीद नगर चौकी, शिशुपाल सोलंकी को हिंडन एयरफोर्स चौकी, रीगल कुमार को थाना कौशांबी की यूपी गेट चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

दारा चंद्र को थाना मुरादनगर की चामुंडा चौकी, नवीन कुमार को मुरादनगर रेलवे रोड चौकी, कर्मवीर सिंह को आर्डिनेंस फैक्ट्री चौकी, रिंकू कुमार को आइटीएस चौकी, ब्रह्मपाल सिंह को थाना मसूरी की डासना चौकी, महावीर सिंह को दूधिया पीपल चौकी, सुरेंद्र कुमार को गार्डन एनक्लेव चौकी, ओमवीर सिंह को थाना लोनी की खन्ना नगर चौकी, अंकित कुमार को अशोक विहार चौकी, रविंद्र कुमार बालियान को डीएलएफ चौकी, रवि शंकर पांडे को डाबर तालाब चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा बढ़ती चोरियों पर लगाम में कसने में नाकाम थाना मसूरी की गार्डन एनक्लेव चौकी के प्रभारी शिवमंगल सिंह को पुलिस लाइन और मोहन नगर चौकी के प्रभारी गिर्राज सिंह को थाना भोजपुर भेजा गया है।